बीकानेर में एरिया डोमिनेशन कार्रवाई:नशाखोरी के खिलाफ पुलिस सख्त, NDPS एक्ट के चार मामले दर्ज, चालीस की गिरफ्तारी..!!
बीकानेर में एरिया डोमिनेशन कार्रवाई:नशाखोरी के खिलाफ पुलिस सख्त, NDPS एक्ट के चार मामले दर्ज, चालीस की गिरफ्तारी..!!
बीकानेर पुलिस ने एक बार फिर नशाखोरी और तस्करी पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करते हुए बीकानेर जिले में चालीस बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं।
आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई है। एक ही दिन में सभी थानों में अलग-अलग 92 टीमें गठित की गई। इन टीमों में 413 पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को शामिल किया गया। इस दौरान जगह-जगह दबिश देकर 12 कार्यवाही आबकारी अधिनियम व 15 कार्यवाही जुआ अधिनियम के तहत की गई । अभियान के तहत 4 कार्यवाही एनडीपीएस अधिनियम व एक कार्यवाही आर्म्स एक्ट के तहत की गई ।
अभियान के तहत 27 एचएस को चेक किया गया । इसके अलावा पूर्व के चोरी/नकबजनी में चालानशुदा, आदतन अपराधी व गिरफ्तारी/स्थाई वारंटों में वांछितों को गिरफ्तार किया गया । अभियान के तहत 40 गिरफ्तारी व 10 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया । अभियान के दौरान पुलिस थाना गजनेर में 40 टन अवैध खनिज से भरा एक ट्रक जब्त किया गया व एक अन्य मामले में एक खेत में अवैध खनन की सूचना मिलने पर अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया ।
Area domination action in Bikaner: Police strict against drug abuse, four cases registered under NDPS Act, forty arrested..!!
Bikaner
Bikaner police has once again taken strict action against drug abuse and smuggling. Forty miscreants have been arrested in Bikaner district while taking area domination action, while four cases have been registered in different police stations under NDPS Act.
This action has been taken under the direction of IG Omprakash and SP Kavendra Singh Sagar. 92 separate teams were formed in all the police stations in a single day. 413 police officers and constables were included in these teams. During this, 12 actions were taken under Excise Act and 15 actions were taken under Gambling Act by raiding various places. Under the campaign, 4 actions were taken under NDPS Act and one action was taken under Arms Act.
27 HS were checked under the campaign. Apart from this, those challaned in previous theft/burglary cases, habitual criminals and those wanted in arrest/permanent warrants were arrested. Under the campaign, 40 arrests were made and 10 permanent warrants were arrested. During the campaign, a truck loaded with 40 tonnes of illegal minerals was seized at Gajner police station and in another case, a case was registered against unknown persons on receiving information about illegal mining in a field.