राजस्थान के 4 पुलिस अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र पुलिस में हुआ चयन, देखें नाम

राजस्थान के चार पुलिस अधिकारियों का चयन संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए किया गया है। जानें चयनित अधिकारियों के नाम और चयन प्रक्रिया।

राजस्थान के 4 पुलिस अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र पुलिस में हुआ चयन, देखें नाम

राजस्थान के 4 पुलिस अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र पुलिस में हुआ चयन, देखें नाम

राजस्थान की 4 पुलिस अधिकारियों का चयन संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए किया गया है. ये पुलिस अधिकारी संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल किसी भी देश में शांति व्यवस्था स्थापित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हर 2 साल के भीतर विश्व में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों के पुलिस अधिकारियों का चयन किया जाता है.

सघन परीक्षा के बाद होता चयन
सबसे पहले इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भारत के विभिन्न पुलिस संगठनों,अर्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस के अधिकारी हिस्सा लेते हैं. इसके बाद इनका दिल्ली स्थित आईटीबीपी सेंटर में संयुक्त राष्ट्र पुलिस सेवा  के लिए सघन परीक्षा चरणों के बाद चयन किया जाता है. इस बार साल 2024-26 के लिए राजस्थान के चार पुलिस अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए चयन किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र पुलिस सेवा में किसका हुआ चयन
सुशीला यादव, अति. पुलिस अधीक्षक  
दीपक जोशी, उप पुलिस अधीक्षक
आरती सिंह. उप निरीक्षक
रत्नदीप, सहायक उप निरीक्षक 

9 अधिकारियों ने किया था आवेदन
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र पुलिस सेवा परीक्षा में राज्य से 9 अधिकारियों ने आवेदन किए थे. जिसमें अंतिम रूप से इन चार अधिकारियों का चयन किया गया है. सभी अधिकारी आने वाले 2 वर्ष के भीतर संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल 193 देशो में से किसी भी देश में शांति व्यवस्था स्थापित करने का जिम्मा निभाएंगे.

4 police officers of Rajasthan selected in United Nations Police, see names

4 police officers of Rajasthan have been selected for United Nations Peace Mission. These police officers will take the responsibility of establishing peace in any country included in the United Nations. Let us tell you that every 2 years, the United Nations selects police officers from different states across the country to establish peace in the world.

Selection is done after rigorous examination
First of all, officers of various police organizations, paramilitary forces and state police of India participate in this prestigious examination. After this, they are selected after rigorous examination stages for the United Nations Police Service at the ITBP Center in Delhi. This time four police officers of Rajasthan have been selected for the United Nations Mission for the year 2024-26.

Who got selected in United Nations Police Service

Sushila Yadav, Additional Superintendent of Police

Deepak Joshi, Deputy Superintendent of Police

Aarti Singh. Sub Inspector

Ratnadeep, Assistant Sub Inspector

9 officers had applied

Let us tell you that 9 officers from the state had applied in the United Nations Police Service Examination. In which these four officers have been finally selected. All the officers will be responsible for establishing peace in any of the 193 countries included in the United Nations within the next 2 years.