पत्नी का फोन इस्तेमाल करना पति को गुजरा नगावार, गुस्से में धड़ से अलग सिर और फिर बेटी...
पत्नी का फोन इस्तेमाल करना पति को गुजरा नगावार, गुस्से में धड़ से अलग सिर और फिर बेटी...
राजस्थान के बाड़मेर जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल फोन की वजह से हंसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में आलमसरिया गांव में रहने वाला चुन्नी लाल पत्नी के मोबाइल इस्तेमाल करने से परेशान हो गया था।
इसके वजह से उसने गुस्से में आकर अपनी सोई पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। उस दौरान बेटी मां को बचाने के लिए दौड़ी तो गुस्से में लाल पिता ने उसे भी धक्का मारा। धक्का लगाने के दौरान बेटी को भी कुल्हाड़ी से चोट लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि जीयो देवी, उसका पति चुन्नी लाल, तीन बेटियां और एक बेटा एक साथ रह रहे थे। कल रात चारों बच्चे खाना खाने के बाद सो गए थे। चुन्नीलाल और उसकी पत्नी जीयो देवी दूसरे कमरे में थे। इस दौरान सुमित्रा नाम की सबसे बड़ी बेटी को पिता के कमरे से झगड़े की आवाजें आई। बेटी कमरे में गई तो पिता उसकी मां को मोबाइल के लिए टोक रहे थे और पीट रहे थे। देखते ही देखते पिता ने बेटी के सामने मां की गर्दन काट दी। सुमित्रा को भी चोट लगी।
गर्दन का पूरा हिस्सा कटकर हो गया अलग
पुलिस ने बताया कि जीयो देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह कुछ समय से बीमार भी थी। उसकी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी और इसी कारण वह लकड़ी के सहारे चलती थी। घर का अधिकतर काम बेटियां ही करती थीं। जीयो देवी अक्सर फोन लेकर बैठी रहती थी और इसी कारण अक्सर विवाद होता था।
कल शाम भी फोन को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि चुन्नीलाल को हिरासत में ले लिया गया है। बेटी ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दी है। जीयो देवी के पीहर वालों को भी बुलाया गया है। कुल्हाड़ी से वार इतनी तेजी से किया गया था कि गर्दन का लगभग पूरा हिस्सा ही कटकर अलग हो गया।
Husband got annoyed with wife's phone usage, in anger he separated head from body and then daughter...
A hair-raising news has come from Barmer district of Rajasthan. Where due to mobile phone, a happy family was in mourning. Chunni Lal, who lives in Alamsariya village in Dhorimanna police station area of Barmer district, got upset with his wife's mobile usage.
Due to this, he got angry and separated the head of his sleeping wife from the body. During that time, when the daughter ran to save her mother, the angry father pushed her too. While pushing, the daughter also got hit by the axe and got seriously injured. As soon as the police got information about the incident, they immediately reached the spot, recovered the body and admitted the daughter to the hospital.
Police said that Jiyo Devi, her husband Chunni Lal, three daughters and a son were living together. Last night, all the four children went to sleep after having dinner. Chunnilal and his wife Jiyo Devi were in another room. During this time, the eldest daughter named Sumitra heard sounds of quarrel in her father's room. When the daughter went to the room, the father was interrupting and beating her mother for the mobile. In no time, the father cut the mother's neck in front of the daughter. Sumitra also got hurt.
The entire neck was cut off
The police said that Jiyo Devi died on the spot. She was also ill for some time. She had a problem in her spine and due to this she used to walk with the help of a stick. Most of the household work was done by the daughters. Jiyo Devi often used to sit with the phone and due to this there were frequent disputes.
Yesterday evening also there was a fight over the phone. The police said that Chunnilal has been taken into custody. The daughter has given a report on the basis of the written statement. Jiyo Devi's in-laws have also been called. The axe was hit so fast that almost the entire neck was cut off.