थैंक्यू Facebook...अमेरिका में बैठे-बैठे राजस्थान के 15 साल के लड़के की जान बचा ली, नहीं तो...
थैंक्यू Facebook...अमेरिका में बैठे-बैठे राजस्थान के 15 साल के लड़के की जान बचा ली, नहीं तो...
अमेरिका में बैठे - बैठे फेसबुक मेटा सिस्टम की मदद से हजारों किमी दूर बैठे पंद्रह साल के एक लड़के की जान बच गई। लड़का एक रील डालने के बाद जान देने की तैयारी कर ही रहा था। लेकिन अमेरिका से एक मैसेज लड़के नजदीकी थाने तक पहुंचा और पुलिस सीधे उसके घर जा पहुंची। उसकी जान बचा ली। उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। यह पूरी घटना सुसाइड के लिए बदनामी झेल रहे कोटा जिले की है। कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर की जान बचाई गई है।
'मुझे मरना है और मैं मरकर ही रहूंगा...
कोटा ग्रामीण के एसपी करण शर्मा ने बताया कि सांगोद थाना इलाके में रहने वाले एक किशोर ने सोशल मीडिया पर सोमवार को एक रील पोस्ट की थी। उसने रील बनाई थी और कहा था कि बस कुछ देर के बाद मैं जान देने जा रहा हूं, मुझे मरना है और मैं मरकर ही रहूंगा.....। रील पोस्ट करने के कुछ देर के बाद ही मेटा की तरफ से सांगोद पुलिस को किशोर की रील के बारे में जानकारी मिली और उसकी लोकेशन भी भेज दी गई।
Wऐसे मौत के मंजर से बचकर आया कोटा का छात्र
सांगोद पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और किशोर को पकड़ा। उसे समझाया तो वह रोने लगा। वह परिवार के साथ ही रह रहा था, लेकिन रील पोस्ट करने और जान देने के लिए अलग जगह पर आ गया था। उसे उसके परिवार के हवाले किया गया। उसे बाद परिजनों को भी समझाया गया। बच्चे की काउंसलिंग भी कराई गई है। इसी तरह से पिछले महीने एक और छात्र की जान बचाई गई थी।
फेसबुक के सही इस्तेमाल से बच गई जिंदगी
एसपी करण शर्मा ने कहा कि हमने फेसबुक और मेटा से करार किया है। यह ऑन लाइन कोलाब्रेशन है। इसकी मदद से बच्चों की जान बच रही है। जिस बच्चे को बचाया गया है उसके परिवार से कहा है कि वह उसकी देखभाल करे और उसके साथ ही रहे।
Thank you Facebook... You saved the life of a 15-year-old boy from Rajasthan while sitting in America, otherwise...
With the help of Facebook meta system while sitting in America, the life of a 15-year-old boy sitting thousands of kilometers away was saved. The boy was preparing to commit suicide after uploading a reel. But a message from America reached the nearest police station and the police reached his house directly. His life was saved. He was handed over to his family. This entire incident is from Kota district, which is facing infamy for suicide. The life of a teenager living in the rural area of Kota has been saved.
'I have to die and I will die...'
Kota Rural SP Karan Sharma said that a teenager living in Sangod police station area had posted a reel on social media on Monday. He had made a reel and said that after some time I am going to commit suicide, I have to die and I will die..... Shortly after posting the reel, Sangod police got information about the teenager's reel from Meta and his location was also sent.
This is how Kota student escaped from the scene of death
Sangod police immediately reached the village and caught the teenager. When he was explained, he started crying. He was living with the family, but had come to a different place to post the reel and give up his life. He was handed over to his family. Later, the family members were also explained. The child has also been counseled. Similarly, another student's life was saved last month.
Life saved by the right use of Facebook
SP Karan Sharma said that we have signed an agreement with Facebook and Meta. This is an online collaboration. With its help, children's lives are being saved. The family of the child who has been saved has been asked to take care of him and stay with him.