IMF ने बताया इकोनॉमिक ग्रोथ में 2024 में दुनिया में सबसे आगे रहेगा भारत, पीएम मोदी बोले- सुधारों को आगे बढ़ाएंगे

IMF ने दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की ग्रोथ का आंकड़ा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 2024 में भी 6.3 फीसदी की रफ्तार से भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ होगा।

 0
IMF ने बताया इकोनॉमिक ग्रोथ में 2024 में दुनिया में सबसे आगे रहेगा भारत, पीएम मोदी बोले- सुधारों को आगे बढ़ाएंगे
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

IMF ने बताया इकोनॉमिक ग्रोथ में 2024 में दुनिया में सबसे आगे रहेगा भारत, पीएम मोदी बोले- सुधारों को आगे बढ़ाएंगे

IMF (International Monetary Fund) ने कहा है कि इकोनॉमिक ग्रोथ के मामले में भारत 2024 में दुनिया में सबसे आगे रहेगा। IMF ने दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की ग्रोथ का आंकड़ा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 2023 में भारत ने 6.3 फीसदी की रफ्तार से आर्थिक उन्नती की। 2024 में भी 6.3 फीसदी की रफ्तार से इकोनॉमिक ग्रोथ होगा। यह दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के ग्रोथ रेट में सबसे अधिक है।

आईएमएफ के ग्रोथ फोरकास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "हमारे लोगों की ताकत और कौशल से संचालित भारत वैश्विक उज्ज्वल स्थान, विकास और इनोवेशन का पावरहाउस है। हम समृद्ध भारत की दिशा में अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे। अपने सुधारों को और आगे बढ़ाएंगे।"

विकसित देशों की आर्थिक विकास रहेगी सुस्त

IMF के अनुसार 2023 की तरह 2024 में भी विकसित देशों की आर्थिक विकास सुस्त रहेगी। अमेरिका की आर्थिक विकास 2.1 फीसदी से घटकर 1.5 फीसदी रह जाएगी। जापान की अर्थव्यवस्था 2024 में 2.0 फीसदी की जगह 1.0 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ेगी।

कम होगी चीन की आर्थिक विकास

विकसित देशों की तुलना में 2024 में विकासशील देशों में आर्थिक उन्नति तेजी से होगी। हालांकि चीन की आर्थिक विकास की रफ्तार मंद रहेगी। 2022 में चीन की आर्थिक विकास 3.0 फीसदी थी। 2023 में यह बढ़कर 5.0 फीसदी हुई। 2024 में यह 4.8 फीसदी रहेगी। वहीं, 2022 भारत की आर्थिक उन्नति 7.2 फीसदी की रफ्तार से हुई। 2023 में यह घटकर 6.3 फीसदी हो गई। 2024 में भी 6.3 फीसदी की रफ्तार से विकास होगा।

IMF said that India will be at the forefront of economic growth in the world in 2024, PM Modi said - will take reforms forward

IMF (International Monetary Fund) has said that India will lead the world in terms of economic growth in 2024. IMF has released the growth data of the world's major economies. It has been told that in 2023, India will grow economically at the rate of 6.3 percent. In 2024 also there will be economic growth at the speed of 6.3 percent. This is the highest growth rate among the major economies of the world.

Prime Minister Narendra Modi has tweeted on IMF's growth forecast. He wrote, "Powered by the strength and skills of our people, India is a global bright spot, a powerhouse of growth and innovation. We will continue to strengthen our journey towards a prosperous India and take our reforms forward."

Economic growth of developed countries will remain slow

According to IMF, like 2023, economic growth of developed countries will remain slow in 2024 also. America's economic growth will reduce from 2.1 percent to 1.5 percent. Japan's economy will grow at a pace of 1.0 percent instead of 2.0 percent in 2024.

China's economic growth will decrease

Economic growth in developing countries will be faster in 2024 compared to developed countries. However, the pace of China's economic growth will remain slow. China's economic growth in 2022 was 3.0 percent. It will increase to 5.0 percent in 2023. In 2024 it will be 4.8 percent. At the same time, by 2022, India's economic growth was at a pace of 7.2 percent. It will reduce to 6.3 percent in 2023. Even in 2024, there will be growth at a pace of 6.3 percent.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT