बड़ी चोरी: शादी में आए लोगों के बैग में सवा करोड़ की ज्वेलरी और पैसा चोरी, पुलिस जांच में जुटी

 0
बड़ी चोरी: शादी में आए लोगों के बैग में सवा करोड़ की ज्वेलरी और पैसा चोरी, पुलिस जांच में जुटी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बड़ी चोरी: शादी में आए लोगों के बैग में सवा करोड़ की ज्वेलरी और पैसा चोरी, पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के उदयपुर में अंबामाता थाना क्षेत्र में मुंबई से आए एक कारोबारी की शादी चल रही थी। इसी दौरान मुंबई से आई उनकी रिश्तेदार के साथ बड़ी घटना हो गई। जब वह शादी में थे, तभी दो लोग शेरवानी पहनकर आए। चूंकि वे अच्छे कपड़े पहने थे, इसलिए उन पर किसी ने शक नहीं किया। उन्होंने मुंबई से आई युवती का बैग उठाया और लेकर चल दिया। बताया जा रहा है कि उसमें करोड़ों का हार और नकदी रुपए थे।

जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान का उदयपुर जिला जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस हैं। यहां की झील, नदियों, पहाड़ों पर मौजूद पुराने किले और आलीशान होटलों में हॉलीवुड, बॉलीवुड स्टार्स और करोड़पतियों की शादियां होती रहती हैं। फिर से एक डेस्टिनेशन वेडिंग हुई उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में, लेकिन वहां बड़ी घटना हो गई। उदयपुर जिले की अंबामाता थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

पांच सितारा होटल की घटना
दरअसल, अंबामाता थाना इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में मुंबई से आए लोग शादी समारोह में शामिल हो गए थे। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक कारोबारी की यहां शादी चल रही थी। इस शादी में मुंबई से ही उनकी एक रिश्तेदार मनीषा भी अपने परिवार के साथ आई थी। शादी में शामिल होने के दौरान होटल में खाना पीना चल रहा था। साथ ही फोटो सेशन भी हो रहा था।

रिश्तेदार के पास रखकर गई थी बैग
मनीषा ने अपना बैग वहीं पर एक टेबल पर अपने किसी रिश्तेदार के पास रखा और फोटो खिंचवाने चली गई। उसी समय वह रिश्तेदार भी वहां से चला गया। कुछ देर के बाद मनीषा लौटी तो बैग गायब था। बैग में लाखों रुपए कैश और डायमंड की ज्वेलरी थी। कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई गई है। जब सीसीटीवी कैमरे होटल कर्मचारियों ने चेक किए तो पता चला कि महंगी शेरवानी और सूट पहनकर आए दो चोर बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वे आराम से होटल से बाहर निकल गए। उनकी तलाश की जा रही है। शादी के बाद सभी लोग फिलहाल मुंबई लौट गए हैं।


   
   
   

Big theft: Jewelery and money worth 1.25 crore stolen from the bags of people who came to the wedding, police engaged in investigation.

The marriage of a businessman who had come from Mumbai was going on in Ambamata police station area in Udaipur, Rajasthan. During this time, a major incident happened with her relative who had come from Mumbai. While he was at the wedding, two people came wearing Sherwani. Since they were well dressed, no one suspected them. He picked up the bag of the girl who had come from Mumbai and walked away with it. It is being told that it contained necklaces and cash worth crores of rupees.

Police engaged in investigation
Udaipur district of Rajasthan which is famous for destination wedding. Weddings of Hollywood, Bollywood stars and millionaires keep taking place in the old forts and luxurious hotels located on the lakes, rivers and mountains here. Again a destination wedding took place in a five star hotel in Udaipur, but a major incident happened there. Ambamata police station of Udaipur district is investigating this case.

five star hotel incident
Actually, people from Mumbai had attended the wedding ceremony in a five-star hotel located in Ambamata police station area. It is being told that the wedding of a Mumbai businessman was going on here. In this marriage, one of his relatives Manisha from Mumbai also came with her family. While attending the wedding, food and drinks were going on in the hotel. A photo session was also taking place.

Had left the bag with a relative
Manisha kept her bag there on a table near one of her relatives and went to get photographed. At the same time that relative also left from there. When Manisha returned after some time, the bag was missing. The bag contained lakhs of rupees in cash and diamond jewellery. The price is said to be around Rs 1.25 crore. When the CCTV cameras were checked by the hotel staff, it was found that two thieves wearing expensive sherwanis and suits were seen taking away the bags. They casually walked out of the hotel. Search for him is going on. After the marriage, everyone has currently returned to Mumbai.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT