ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग छात्र ने दी जान,सुसाइड नोट मिला, पुलिस ने जांच शुरू की

 0
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग छात्र ने दी जान,सुसाइड नोट मिला, पुलिस ने जांच शुरू की
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग छात्र ने दी जान,सुसाइड नोट मिला, पुलिस ने जांच शुरू की

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक नाबालिग छात्र ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी जान दे दी है। पुलिस को उसके पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक लड़के पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों ने बेटे की फोटो एक लड़की की तस्वीर के साथ एडिट कर ब्लैकमेलिंग की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

धौलपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले पुलिसकर्मी रामनाथ मीणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा शुभम दसवीं कक्षा में पढ़ रहा था। उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। शुभम का फोटो कुछ लोगों ने साल 2022 में एक लड़की के साथ एडिट कर दिया था। तब से वह लोग शुभम को ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों ने बेटे से करीब 70 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद आरोपियों ने फिर से शुभम को परेशान करना शुरू कर दिया। 13 मार्च को घर पर अकेला था। आरोपियों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी 37 हजार रुपये की नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए।

जब घर लौटे तो शुभम ने जानकारी दी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। इस घटना से आहत शुभम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में एसएचओ प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया है। बच्चे के साथ ब्लैकमेलिंग को लेकर जांच की जा रही है।

सुसाइड नोट में शुभम ने लिखा है, "मेरे से बात बताई नहीं जा रही कि मेरे साथ स्कैम हुआ है। मेरे से अब और नहीं देखा जा रहा। शुरू में 6 अगस्त 2022 में जब निकला था, उस दिन मेरे को ब्लैकमेल किया था। उसके बाद बस अब हिम्मत नहीं है कहने की और मेरा वक्त भी खत्म हो गया है। सोनू भैया और मोनू भैया और पापा से और मम्मी से बहुत प्यार करता हूं।"

सुसाइड प्रतिबंध हेल्पलाइन: 
- भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन: 18002333330
- टेलिमानस हेल्पलाइन: 1800914416

यदि आप या आपके परिचित में खुदकुशी का खतरा महसूस होता है, तो कृपया तुरंत संपर्क करें। आपकी सहायता के लिए स्पेशलिस्ट उपलब्ध हैं जो आपको सहायता प्रदान करेंगे। ध्यान दें, जान है तो जहान है।

Troubled by blackmailing, minor student commits suicide, suicide note found, police starts investigation

In Dholpur district of Rajasthan, a minor student has committed suicide due to blackmailing. Police have also found a suicide note from him, in which he has made serious allegations against a boy. Family members say that some people had blackmailed the son by editing his photo with a girl's photo. Police has started the investigation of the matter.

Policeman Ramnath Meena, who lives in the Housing Board Colony of Dholpur, told the police in his complaint that his 15-year-old son Shubham was studying in class ten. His examinations were going on. Some people had edited Shubham's photo with a girl in the year 2022. Since then they were blackmailing Shubham. The accused had extorted about Rs 70 thousand from the son. A complaint was also lodged with the police, but no action was taken.

After this the accused again started harassing Shubham. Was alone at home on March 13. The accused mentally tortured her and entered her house and committed theft. The accused stole jewelery worth about Rs 5 lakh along with cash worth Rs 37 thousand.

When he returned home, Shubham informed, about which a complaint was made to the police. Hurt by this incident, Shubham committed suicide by hanging himself. In this case, SHO Pravendra Kumar said that a child has committed suicide. An investigation is being conducted regarding blackmailing the child.

In the suicide note, Shubham has written, "I am not being told that I have been scammed. I am no longer being seen. Initially, when I left on August 6, 2022, I was blackmailed on that day. After that, I just don't have the courage to say anything and my time has also ended. I love Sonu Bhaiya, Monu Bhaiya, Papa and Mummy very much."

Suicide Ban Helpline:
- Government of India's Jeevansathi Helpline: 18002333330
- Telemanas Helpline: 1800914416

If you or someone you know feels at risk of suicide, please reach out immediately. There are specialists available to assist you. Pay attention, if there is life then there is world.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT