रविंद्र जडेजा ने की एमएस धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी, CSK vs RCB मैच में मचाया धमाल

 0
रविंद्र जडेजा ने की एमएस धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी, CSK vs RCB मैच में मचाया धमाल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

रविंद्र जडेजा ने की एमएस धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी, CSK vs RCB मैच में मचाया धमाल

Ravindra Jadeja CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का आगाज जीत के साथ किया। सीजन-17 के पहले मुकाबले में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से पटखनी देते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। गत चैंपियन चेन्नई ने आईपीएल 2023 का समापन जिस अंदाज में किया था, उसी अंदाज में आईपीएल 2024 का सफर शुरू किया है। सीएसके की इस जीत के कई हीरो रहे, इनमें से एक रविंद्र जडेजा भी हैं। जड्डू ने पहले किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए मात्र 21 रन खर्च किए, वहीं बल्लेबाजी में वह 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस नॉटआउट पारी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

रविंद्र जडेजा अब संयुक्त रूप से आईपीएल के इतिहास में सफल रनचेज करते हुए सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा की सफल रनचेज में आईपीएल करियर की यह 27वीं पारी थी, वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल में 27 बार यह कारनामा कर चुके हैं। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक, यूसुफ पठान और डेविड मिलर का नाम शामिल है।

आईपीएल के इतिहास में सफल रनचेज में सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेलने वाले खिलाड़ी-

रविंद्र जडेजा- 27

एमएस धोनी- 27

दिनेश कार्तिक- 22

यूसुफ पठान- 22

डेविड मिलर- 21

कैसा रहा सीएसके वर्सेस आरसीबी मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान फाफ डुप्लेसी (35) ने विराट कोहली (21) के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दी थी। मगर डुप्लेसी के आउट होने के बाद आरसीबी को रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दो बैक-टू-बैक और झटके लगे। दोनों खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद रन बनाने का जिम्मा युवा अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने उठाया। दोनों ने 6ठे विकेट के लिए 95वें रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। रावत ने 48 तो कार्तिक ने 38 रनों की पारी खेली।

174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम को भी अच्छी शुरुआत मिली। आईपीएल डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों पर 37 रन ठोके, वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 27 तो डेरिल मिचेल ने 22 रनों की छोटी मगर इंपैक्टफुल पारी खेली। अंत में दुबे और जडेजा की जोड़ी ने फिर धमाल मचाया। पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की नाबाद साझेदारी कर दोनों ने सीएसके को जीत का स्वाद चखाया। जडेजा 25 तो दुबे 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। आईपीएल 2023 के फाइनल में भी इस जोड़ी ने चेन्नई को जीत दिलाई थी।

Ravindra Jadeja equals MS Dhoni's great record, created a stir in CSK vs RCB match

Ravindra Jadeja CSK vs RCB: Chennai Super Kings started IPL 2024 with a win. In the first match of Season-17, CSK made a winning start in the tournament by defeating Royal Challengers Bangalore by 6 wickets. Defending champion Chennai has started the journey of IPL 2024 in the same manner in which it ended IPL 2023. There were many heroes of this victory of CSK, one of them is Ravindra Jadeja. While bowling economically, Jaddu spent only 21 runs in 4 overs without taking any wicket, while in batting he returned unbeaten after scoring 25 runs. With this not out inning, he has equaled the great record of former captain Mahendra Singh Dhoni.

Ravindra Jadeja has now jointly reached the first place in the history of IPL in terms of playing the most number of unbeaten innings while performing successful run chases. This was the 27th innings of Ravindra Jadeja's successful run chase in his IPL career, while former captain Mahendra Singh Dhoni has also achieved this feat 27 times in the IPL. Apart from these two Indian players, the names of Dinesh Karthik, Yusuf Pathan and David Miller are included in this list.

Players who played most unbeaten innings in successful run chases in the history of IPL-

Ravindra Jadeja- 27

MS Dhoni- 27

Dinesh Karthik- 22

Yusuf Pathan- 22

David Miller- 21

How was the CSK vs RCB match?

After winning the toss and opting to bat first, Royal Challengers Bangalore scored 173 runs on the board at the loss of 6 wickets in 20 overs. Captain Faf du Plessis (35) along with Virat Kohli (21) gave a stormy start to the team. But after Du Plessis's dismissal, RCB suffered two back-to-back setbacks in the form of Rajat Patidar and Glenn Maxwell. Both the players returned to the pavilion without opening their account. After this, young Anuj Rawat and Dinesh Karthik took up the responsibility of scoring runs. Both of them made the team reach this score by making a partnership of 95 runs for the 6th wicket. Rawat scored 48 runs while Karthik scored 38 runs.

CSK team, which set out to chase the target of 174 runs, also got a good start. IPL debutant Rachin Ravindra scored 37 runs in 15 balls, while captain Ruturaj Gaikwad scored 15 runs. After this, Ajinkya Rahane played 27 runs and Daryl Mitchell played a short but impactful innings of 22 runs. In the end, the pair of Dubey and Jadeja created a stir again. Both of them gave CSK the taste of victory by making an unbeaten partnership of 66 runs for the fifth wicket. Jadeja returned unbeaten after scoring 25 runs and Dubey returned unbeaten after scoring 34 runs. This pair also led Chennai to victory in the final of IPL 2023.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT