अब आम आदमी का सपना होगा पूरा! बाइक से भी सस्ते में सैर कराएगी ये Electric Car

 0
अब आम आदमी का सपना होगा पूरा! बाइक से भी सस्ते में सैर कराएगी ये Electric Car
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब बाजार में कई नई कंपनियों ने अपनी किफायती वाहनों के साथ एंट्री ले ली है. इसके साथ ही अब मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बीच मुकाबला बढ़ गया है. जब भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बता आती है तो लोग टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी का नाम लेते हैं. हालांकि, मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हुई है जिसकी कीमत ऑल्टो से भी कम है और यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है.

मुंबई आधारित ईवी निर्माता PMV Electric ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च जो बाजार में अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. यह इलेक्ट्रिक कार PMV Eas-E है जिसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. अगर इसकी तुलना ऑल्टो से करें तो वर्तमान में ऑल्टो के10 VXi वैरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Alto K10 LXI यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसे क्वाड्रियाइकिल का दर्जा दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार में दो सीटें और चार दरवाजे दिए गए हैं. इसमें पैसेंजर सीट को ड्राइवर सीट के पीछे रखा गया है.

विदेशों से भी मिल रहे आर्डर

PMV का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार के लिए उन्हें केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों लसे भी आर्डर मिल रहे हैं. कंपनी को इस कार के लिए अब तक 6,000 से भी ज्यादा आर्डर मिल गए हैं. कंपनी इसे 2023 के अंत में ग्राहकों को डिलीवर करने की योजना बना रही है. कंपनी ने इसकी बुकिंग पिछले साल 2000 रुपये की टोकन राशि में शुरू की थी.

200Km की मिलेगी रेंज

PMV Eas-E में 48V लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी बैटरी को 15A वॉल सॉकेट से चार्ज होने में महज 4 घंटे लगते हैं. वहीं फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. कंपनी का दावा है कि इसे चलाने का खर्च महज 75 पैसे प्रति किलोमीटर है. इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है.

फीचर्स भी धांसू

ये यकार देखने में भले ही छोटी है लेकिन कंपनी ने इसमें काफी एडवांस फीचर्स दिए हैं. कार में हेडलाइट, टेल लाइट और सभी तरह लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. कार में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी, स्मार्टफोन कनेक्टिवीटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Delhi. In view of the increasing demand for electric vehicles, many new companies have now entered the market with their affordable vehicles. With this, competition among cheap electric cars has increased in the market. Whenever cheap electric cars are mentioned, people take the names of Tata Tiago EV and MG Comet EV. However, an electric car has also been launched in the market whose price is less than Alto and it is the most affordable electric car in the country.

Mumbai-based EV manufacturer PMV Electric has launched an electric car which is the most affordable electric car in the market till date. This electric car is PMV Eas-E which has been priced at Rs 4.79 lakh (ex-showroom). If we compare it with Alto, then currently the price of Alto K10 VXi variant is Rs 5.06 lakh (ex-showroom). Alto K10 LXI is a compact electric car which has been given the status of quadricycle. This electric car has two seats and four doors. In this, the passenger seat is placed behind the driver seat.

Orders are being received from abroad also

PMV says that they are getting orders for this electric car not only from India but also from abroad. The company has received more than 6,000 orders for this car so far. The company is planning to deliver it to customers by the end of 2023. The company started its booking last year for a token amount of Rs 2000.

Will get a range of 200Km

48V Lithium Ion Phosphate battery has been used in PMV Eas-E. Its battery takes only 4 hours to charge from a 15A wall socket. This electric car can give a range of 200 kilometers on full charge. The company claims that the cost of running it is only 75 paise per kilometer. Its top speed is 70 kilometers per hour.

Features are also good

This car may be small in appearance but the company has given many advanced features in it. The headlights, tail lights and all types of lighting in the car are provided in LEDs. Features like LCD instrument cluster, navigation, Bluetooth connectivity, smartphone connectivity have been provided in the car.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT