नेता ने दिया विवादित बयान, बोले-हिंदी भाषी लोग हमारे लिए शौचालय और सड़कें साफ कर रहे

 0
नेता ने दिया विवादित बयान, बोले-हिंदी भाषी लोग हमारे लिए शौचालय और सड़कें साफ कर रहे
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

 नेता ने दिया विवादित बयान, बोले-हिंदी भाषी लोग हमारे लिए शौचालय और सड़कें साफ कर रहे

डीएमके नेता दयानिधि मारन ने हिंदीभाषी लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर एक बार फिर विवाद पैदा कर दिया है। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी के सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि यूपी-बिहार से आने वाले प्रवासी, यहां राज्य में आकर सड़कों की सफाई करते हैं और शौचालय साफ करते हैं। इसी महीने की शुरूआत में डीएमके के एक दूसरे सांसद सेंथिल कुमार ने बीजेपी की जीत को गौमूत्र प्रदेशों में हुई जीत बताया था।


DMK के नेता दयानिधि मारन ने तमिलनाडु में एक पब्लिक मीटिंग में कहा, “हिंदी भाषी लोग हमारे लिए शौचालय और सड़कें साफ कर रहे हैं।” डीएमके नेता लगातार विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रह रहे हैं।

सेंथिल कुमार ने की गौमूत्र कमेंट
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तमिलनाडु के धर्मपुरी से डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने भारत के उत्तरी हिस्से में हिंदी भाषी राज्यों को लेकर 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी की थी। 'जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023' पर संसद में डीएमके नेता ने हिंदी पट्टी के राज्यों को "गौमूत्र राज्य" कहा। उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस भाजपा की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी के हृदय वाले राज्यों में चुनाव जीतना है जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र राज्य' कहते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के सत्ता में आने के बाद सेंथिल कुमार ने यह टिप्पणी की थी।

उदयनिधि स्टालिन भी कर चुके हैं अपमानजनक टिप्पणी
सनातन धर्म की खिलाफत वाले एक सम्मेलन में तमिलनाडु के मंत्री व डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को कहा था कि मच्छर, डेंगू, फ्लू, मलेरिया, कोरोना – हमें इन चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्हें ख़त्म करना होगा। संतानम धर्म के साथ भी यही मामला है। हमारा पहला काम सनातनम का विरोध करने के बजाय उसे ख़त्म करना/उन्मूलन करना होना चाहिए।

 leader gave a controversial statement, said - Hindi speaking people are cleaning toilets and roads for us.

DMK leader Dayanidhi Maran has once again created controversy by making derogatory remarks against Hindi speaking people. Tamil Nadu's ruling party MP Dayanidhi Maran said that migrants coming from UP-Bihar come here to the state to clean roads and clean toilets. Earlier this month, another DMK MP, Senthil Kumar, had described BJP's victory as a victory in cow urine states.


“Hindi-speaking people are cleaning toilets and cleaning roads for us,” DMK leader Dayanidhi Maran said at a public meeting in Tamil Nadu. DMK leaders are constantly in the headlines for their controversial comments.

Senthil Kumar made cow urine comment
After the results of assembly elections in 5 states came out, DMK MP from Dharmapuri, Tamil Nadu, Senthil Kumar had made 'cow urine' comment regarding Hindi speaking states in the northern part of India. DMK leader in Parliament on 'Jammu and Kashmir Reorganization (Amendment) Bill 2023' calls Hindi belt states "cow urine states". He said that the people of this country should think that the strength of this BJP is only to win elections mainly in the Hindi heartland states which we generally call 'cow urine states'. Senthil Kumar had made this comment after BJP came to power in Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh.

Udhayanidhi Stalin has also made derogatory remarks
Tamil Nadu minister and DMK leader Udhayanidhi Stalin, in a conference opposing Sanatan Dharma on September 2, had said that mosquitoes, dengue, flu, malaria, corona – we should not oppose these things. They have to be finished. Same is the case with Santanam Dharma. Our first task should be to destroy/eradicate Sanatanam instead of opposing it.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT