जबरन मांग में भरा सिंदूर, तस्वीरें लीं.. ब्लैकमेल कर किया गंदा काम, भेजना चाहता था कोलकाता

 0
जबरन मांग में भरा सिंदूर, तस्वीरें लीं.. ब्लैकमेल कर किया गंदा काम, भेजना चाहता था कोलकाता
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जबरन मांग में भरा सिंदूर, तस्वीरें लीं.. ब्लैकमेल कर किया गंदा काम, भेजना चाहता था कोलकाता

फेसबुक पर आपको भी तमाम फ्रेंड रिक्वेस्ट आती होंगी. लेकिन इन्हें एक्सेप्ट करने में सावधानी अगर आप नहीं बरतते हैं तो बड़ी जालसाजी का शिकार हो सकते हैं. फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर अपराधी सीधे-साधे लोगों को शिकार बना रहे हैं. फेसबुक पर चल रहे इस गंदे खेल में कई फंस चुके हैं. कई लड़कियां भी इन जालसाजों की शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में फेसबुक पर हुए फ्रॉड का एक चौंका देने वाला मामला झारखंड में सामने आया है.

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिलाओं-युवतियों को जाल में फंसाने, उन्हें ब्लैकमेल करने और यौन शोषण करने वाले युवक मोहम्मद सद्दाम को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र का वादीडीह निवासी आरोपी ने एक महिला को मिलने के बहाने होटल में बुलाया और जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया.

उसने महिला के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसका यौन शोषण भी किया. आपत्तिजनक तस्वीरें उतारीं, वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया. गिरिडीह के साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि पीड़िता ने बीते 9 सितंबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे पारसनाथ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

वह महिला को जबरन अपने साथ कोलकाता ले जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है. पीड़िता के मुताबिक फेसबुक पर साहिल नाम से प्रोफाइल बनाने वाले सद्दाम ने दोस्ती की. खुद को हिंदू बताया. उसने अपना परिचय इंजीनियर के रूप में दिया और कहा कि वह महाराष्ट्र में जॉब करता है.

इसके बाद उसने महिला के फेसबुक प्रोफाइल से कुछ तस्वीरें उठाकर उन्हें एडिट करते हुए फर्जी वीडियो तैयार कर लिया और उसे भेजकर ब्लैकमेल करने लगा. उसने धमकी देकर महिला को मिलने होटल बुलाया. जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया और कहा कि उसे हमेशा पत्नी की तरह रहना होगा. सद्दाम ने कहा कि उसे उसके साथ कोलकाता चलना होगा. जब महिला ने विरोध किया तब सद्दाम ने पूरे परिवार को जान से मारने और बहन का बलात्कार करने की धमकी दी.

आखिरकार महिला ने अपने पति को पूरी जानकारी दी तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महिला के फोन का इस्तेमाल किया. कोलकाता जाने की बात पर रजामंदी जाहिर करते हुए उसे पारसनाथ स्टेशन बुलाया गया. यहां पुलिस सादे लिबास में तैनात थी. स्टेशन पहुंचने के बाद उसने जैसे ही महिला को ले जाने की कोशिश की, उसे दबोच लिया गया. इस बीच पुलिस जांच में पता चला है कि उसने तीन अन्य महिलाओं और एक लड़की को इसी तरह जाल में फंसा रखा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था.

Forced demand for filled vermilion, took pictures... did dirty work by blackmailing, wanted to send it to Kolkata

You too must be getting many friend requests on Facebook. But if you are not careful in accepting them, you can become a victim of a big fraud. Criminals are preying on innocent people by creating fake Facebook profiles. Many are trapped in this dirty game going on on Facebook. Many girls have also become victims of these fraudsters. Recently, a shocking case of fraud on Facebook has come to light in Jharkhand.

Jharkhand Police has arrested Mohammed Saddam, a young man who created fake Facebook profiles and trapped women and girls, blackmailed them and sexually exploited them. The accused, a resident of Wadidih of Gaona police station area of Giridih, called a woman to the hotel on the pretext of meeting her and forcibly filled her with vermilion.

He also sexually exploited the woman by threatening to kill her entire family. Took objectionable pictures, made a video and made it viral. Giridih Cyber DSP Sandeep Suman said that the victim had lodged a complaint on September 9. After preliminary investigation found the complaint to be true, the police arrested him from Parasnath railway station on Sunday.

He was trying to forcibly take the woman with him to Kolkata. According to the police, the arrested accused has a criminal history. He has been jailed in serious cases like disturbing communal harmony and POCSO Act. According to the victim, Saddam, who created a profile on Facebook with the name Sahil, befriended her. Called himself a Hindu. He introduced himself as an engineer and said that he works in Maharashtra.

After this, he took some pictures from the woman's Facebook profile, edited them, prepared a fake video and started blackmailing her by sending it. He threatened the woman and called her to meet him at the hotel. He forcibly put vermilion on her maang and told her that she would have to live like his wife forever. Saddam said that he would have to go with him to Kolkata. When the woman protested, Saddam threatened to kill the entire family and rape the sister.

Eventually the woman gave complete information to her husband and a complaint was lodged with the police. Police used the woman's phone to arrest the accused. Expressing his consent to go to Kolkata, he was called to Parasnath station. The police were deployed here in plain clothes. After reaching the station, as soon as he tried to take the woman, he was caught. Meanwhile, police investigation has revealed that he had trapped three other women and a girl in a similar manner and was blackmailing them.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT