Zomato Delivery Boy और महिला ग्राहक का मैसेज वायरल, पूछा- 'ये' चाहिए क्या?

 0
Zomato Delivery Boy और महिला ग्राहक का मैसेज वायरल, पूछा- 'ये' चाहिए क्या?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पसंद कर रहे हैं। कई लोगों की जिंदगी में फूड डिलीवरी सर्विस काफी जरूरी हो गई है। कुछ भी किसी भी समय खाने का मन करे लोगों सीधा ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स को अपनाने लगते हैं, जिनमें से एक प्रसिद्ध कंपनी जोमैटो भी है।

हमारे तक खाना पहुंचाने का ज्यादातर योगदान डिलीवरी कर्मचारियों को होता है, जो ग्राहक के ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए लगन से काम करते हैं। चाहे मौसम की स्थिति कैसी भी हो वो आप तक खाना पहुंचाने का काम करते हैं। हालांकि, डिलीवरी व्यक्ति एक कदम आगे बढ़ गया और उसने एक ग्राहक से पूछा कि क्या वो अपने ऑर्डर से परे कुछ अतिरिक्त चाहती है, जैसे ”गुप्त गांजा।”

बातचीत को सोशल मीडिया पर किया शेयर

दरअसल, ग्राहक की रूममेट ने महिला के साथ हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय ने महिला से पूछा कि क्या वो कुछ अतिरिक्त जैसे ”गुप्त गांजा” चाहती हैं। इस असामान्य बातचीत को महिला की रूममेट ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यूजर्स काफी खुश हुए।

ग्राहक की रूममेट साक्षी जैन ने एक्स यानी ट्विटर पर एक इमेज शेयर करते हुए लिखा कि ”तो मेरे रूममेट ने कल रात @zomato से एक ऑर्डर दिया था और डिलीवरी बॉय ने उसे यही संदेश भेजा।” उन्होंने संदेश का एक स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया जिसमें लिखा था, ”मैं हूं।” मैं आपका ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा हूं। कुछ चाहिए आप को. गुप्त गांजा (खरपतवार), आदि।”

तेजी से वायरल हुआ ये ट्वीट

ये ट्वीट वायरल हो गया है, जिससे फनी रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि उनके पास भी इतना देखभाल करने वाला डिलीवरी व्यक्ति है। जबकि, एक यूजर ने ‘गांजा’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ”प्लॉट ट्विस्ट- वो केश कांति से है और वह पूछ रहा है कि क्या आप गुप्त गांजा (गंजे) हैं।”

एक तीसरे ने कहा, ”ऐसे डिलीवरी वाले सबको मिले”। चौथे ने कहा, ”आधी रात 2 बजे ऑर्डर करें… आपको भी ऐसी पूछताछ मिल सकती है।” दूसरे ने कहा, ”हाहा.. यही कारण है कि जोमैटो के शेयर की कीमतें इतनी बढ़ रही हैं।”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इतने सारे प्रतिक्रिया मिलने के बाद साक्षी जैन ने इसे ट्वीट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। हालांकि, इसके पीछे का कारण भी गुप्त गांजे की तरह गुप्त है।

In today's time, most people prefer to order food online. Food delivery service has become very important in the lives of many people. Whenever people feel like eating anything at any time, they start adopting online food delivery apps, one of which is the famous company Zomato.


The bulk of our food delivery comes from our delivery staff, who work diligently to ensure that customer orders are delivered on time. No matter what the weather conditions are, they work to deliver food to you. However, the delivery person went one step further and asked a customer if she wanted something extra beyond her order, like a “secret weed.”

Shared the conversation on social media

Actually, the customer's roommate has shared the screen shot of the conversation with the woman on social media. In this, the Zomato delivery boy asked the woman if she wanted something extra like “secret ganja”. This unusual conversation was shared by the woman's roommate on social media, which made the users very happy.

The customer's roommate Sakshi Jain shared an image on Twitter and wrote, "So my roommate placed an order from @zomato last night and the delivery boy sent him the same message." He also attached a screenshot of the message which read, "It's me." I am going to deliver your order. You need something. Secret Ganja (weed), etc.”

This tweet went viral quickly

This tweet has gone viral, causing a flood of funny reactions. Some people joked that they too have such a caring delivery person. Whereas, a user used the word ‘Ganja’ and wrote, “Plot twist – He is from Kesh Kanti and he is asking if you are Gupta Ganja (bald).”

A third said, “May everyone have such delivery people.” A fourth said, “Order at 2 am… You may also get such enquiries.” Another said, “Haha.. this is why Zomato share prices are rising so much.”

For your information, let us tell you that after receiving so many reactions, Sakshi Jain has deleted this tweet from her account. However, the reason behind this is also as secret as the secret marijuana.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT