Elon Musk का बड़ा ऐलान, बिना नंबर के X में होगी वीडियो-ऑडियो कॉलिंग

 0
Elon Musk का बड़ा ऐलान, बिना नंबर के X में होगी वीडियो-ऑडियो कॉलिंग

Elon Musk का बड़ा ऐलान, बिना नंबर के X में होगी वीडियो-ऑडियो कॉलिंग

दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन Elon Musk ने जब से ट्विटर की बागडोर संभाली है, तब से वह प्लेटफॉर्म में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एलन मस्क यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए धीरे-धीरे नए-नए फीचर्स को X में जोड़ते जा रहे हैं। Elon Musk ने X पर पोस्ट करते हुए नई जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि अब कंपनी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को जोड़ने वाली है।

Elon Musk के पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, X (ट्विटर) में जुड़ने वाले इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन, एपल आईफोन और मैक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ही इसे रोलआउट कर पाएंगे। मस्क ने इस फीचर को लेकर दावा किया है कि इसकी खास बात यह होगी कि बिना फोन नंबर के यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल का लुत्फ उठा पाएंगे।

कब उपलब्ध होगा ये फीचर?
एलन मस्क की X में ऑडियो और वीडियो वाला फीचर जोड़ने का हिंट देने के बाद ये लोगों में मन एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ये फीचस कब तक उपलब्ध होगा? आपको बता दें कि एलन मस्क ने फिलहाल अपनी पोस्ट में इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर कब तक इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

X को सुपर एप बनाना चाहते हैं एलन मस्क
X एप में नए-नए फीचर्स को जोड़ने के पीछे की वजह यह समझ आ रही है कि एलन मस्क खुद के ऐप को सुपर ऐप बनाना चाहते हैं। जैसा कि मस्क ने दावा किया है कि X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी, अगर ऐसा हुआ तो ये वाकई बहुत कमाल होगा क्योंकि अब तक ऐसा कोई भी ऐप नहीं है जिसमें इस तरह की सुविधा मिलती हो।

Big announcement by Elon Musk, video-audio calling will be done in X without number

Ever since the world's richest businessman Elon Musk took the reins of Twitter, he has been witnessing big changes in the platform. Elon Musk is gradually adding new features to X to improve the user experience. Elon Musk has shared new information while posting on X. He said that now the company is going to add audio and video calling feature for the users.

According to the information received from Elon Musk's post, only the users using Android smartphones, Apple iPhone and Mac will be able to roll out this feature to be added to X (Twitter). Musk has claimed about this feature that its special thing will be that users without phone number will be able to enjoy audio and video calls.

When will this feature be available?
After giving a hint of adding audio and video feature in Elon Musk's Let us tell you that at present, Elon Musk has not given any such information in his post as to when this feature will be rolled out for the users.

Elon Musk wants to make X a super app
The reason behind adding new features to the X app is that Elon Musk wants to make his app a super app. As Musk has claimed that users will not need a phone number for audio and video calling on .