ब्लैक डायरी: भतीजी के साथ चाचा ने पार की सारी हदें, 23 साल बाद की कहानी रुला देगी

बचपन में हुए शारीरिक शोषण ने ऐसा दर्द दिया है कि 30 साल की उम्र में भी उसे भूल नहीं पा रही हूं। अपने अंकल के हाथों यौन शोषण की शिकार हुई लड़की की कहानी झकझोर देगी।

 0
ब्लैक डायरी: भतीजी के साथ चाचा ने पार की सारी हदें, 23 साल बाद की कहानी रुला देगी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ब्लैक डायरी: भतीजी के साथ चाचा ने पार की सारी हदें, 23 साल बाद की कहानी रुला देगी

सात साल की उम्र से मेरे चाचा ने मेरा यौन शोषण किया। लेकिन किसी ने यहां तक की मेरी मां ने भी मेरा भरोसा नहीं किया। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। दिल को झकझोर देने वाली कहानी रोहिणी (बदला हुआ नाम) की है। 30 साल की होने के बाद भी वो उस दर्द को भूल नहीं पाई हैं। जिसने उसकी जिंदगी बर्बाद की है उसे सजा दिलाना चाहती है। तो चलिए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की राय क्या है।

रोहिणी कहती है कि मेरे साथ जो हुआ उससे उबरने की मैंने कोशिश की है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं। मैं दुखी रहती हूं, मुझे पैनिक अटैक आते हैं। इतना ही नहीं मैं किसी पर भरोसा नहीं कर पाती हूं। सेक्स करना कठिन लगता है। मुझे लगाता है कि बचपन में हुई घटना ने मेरी जिंदगी को तबाह कर दिया है।

वो आगे बताती है कि जब वो 7 साल की थी तब छोटे अंकल ने मेरे साथ रिश्ता बनाया था। उस वक्त मैं कुछ समझ नहीं सकती थी। लेकिन दर्द होता था। ये बात मैं अपनी मां और बुआ को बताया। लेकिन किसी ने मुझपर विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी बात नहीं करना चाहिए। इसके बाद मैंने दोबारा इसका जिक्र नहीं किया। हालांकि अंकल साथ में नहीं रहते थे वो आते-जाते थे। 3 साल तक वो मेरे साथ गलत करते रहें। इसके बाद वो दूसरे राज्य में चले गए और सिलसिला बंद हो गया।

लेकिन उन तीन सालों में मेरे साथ जो हुआ उसकी यादें मिट नहीं पाई। कभी-कभी सब सपना जैसा लगता है। मेरा दिमाग काम नहीं करता है। मेरे अंदर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मैं अपने अंकल को सजा दिलाना चाहती हूं। मेरी जिंदगी को उसने तबाह कर दिया और खुद एक अच्छी जिंदगी जी रहा है। हालांकि वो अब बूढ़ा हो गया है। क्या मैं अब भी कानूनी मदद ले सकती हूं?

एक्सपर्ट की राय-मैं समझ सकती हूं कि आपके लिए ये सब कितना भयानक रहा होगा। आपकी मां का आप पर विश्वास नहीं करना काफी दुखद है। ऐसी चीजों को तब तक नहीं भुलाया जा सकता है जबतक की करने वाले को सजा ना मिलें। आपके साथ क्या हुआ इसकी सूचना देने में अभी देर नहीं हुई है। आप अपने घरवालों को अब भी बता सकती हैं और कानूनी मदद भी ले सकती हैं।

(ब्लैक डायरी एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Black Diary: Uncle crossed all limits with niece, the story after 23 years will make you cry
 
My uncle sexually abused me from the age of seven. But no one, not even my mother, believed me. My life has been ruined. The heart-wrenching story is of Rohini (name changed). Even after turning 30, she has not been able to forget that pain. She wants to punish the person who has ruined her life. So let us know his whole story and what is the expert's opinion.
 
Rohini says I have tried to recover from what happened to me, but I am not able to do so. I remain sad, I have panic attacks. Not only this, I am not able to trust anyone. Sex seems difficult. I feel that an incident that happened in my childhood has ruined my life.
 
She further tells that when she was 7 years old, her younger uncle had a relationship with her. I couldn't understand anything at that time. But it was painful. I told this to my mother and aunt. But no one believed me. He said that I should not talk like this. After this I did not mention it again. Although uncle did not live with us, he used to come and go. He kept doing wrong with me for 3 years. After this he moved to another state and the series stopped.
 
But the memories of what happened to me during those three years could not be erased. Sometimes everything seems like a dream. My brain doesn't work. Anger is increasing inside me. I want to get my uncle punished. He ruined my life and is living a good life himself. Although he is old now. Can I still seek legal help?
 
Expert opinion- I can understand how terrible all this must have been for you. Your mother not believing in you is quite sad. Such things cannot be forgotten until the perpetrator is punished. It's not too late to report what happened to you. You can still tell your family and also seek legal help.
 
(Black Diary is a series in which we tell about the secrets and problems related to relationships which people are not able to tell openly. The people who tell us their stories through this series, we bring them to you by changing their names. All the pictures in Black Diary are symbolic.)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT