1 साल में पैसा डबल, अब टुकड़ों में बंट सकता है सरकारी बैंक का शेयर, सोमवार को होगा फैसला

 0
1 साल में पैसा डबल, अब टुकड़ों में बंट सकता है सरकारी बैंक का शेयर, सोमवार को होगा फैसला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

1 साल में पैसा डबल, अब टुकड़ों में बंट सकता है सरकारी बैंक का शेयर, सोमवार को होगा फैसला

केनेरा बैंक  के शेयरों का बंटवारा हो सकता है। कंपनी स्टॉक स्प्लिट पर अगले हफ्ते फैसला करेगी। शेयर बाजारों को दी जानकारी में बैंक ने कहा है कि 26 फरवरी 2024 यानी सोमवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग है। इस दिन शेयरों के बंटवारे का फैसला किया जाएगा। अगर बोर्ड ने शेयरों के बंटवारे की मंजूरी दी तो 7 साल के बाद कोई बैंक के लिए बड़ा कॉरपोरेट ईवेंट होगा। बता दें, 20 फरवरी 2017 को केनेरा बैंक ने राइट्स इश्यू का ऐलान किया था। इस राइट्स इश्यू का साइज 1124 करोड़ रुपये का था। 

बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि डायरेक्टर्स, बैंक के बड़े अधिकारी, बैंक की सिक्योरिटीज के लिए ट्रेडिंग विंडो 7 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक बंद रहेगा। बोर्ड की मीटिंग ऐसे दिन है जब मार्केट ओपन रहेगा। ऐसे में सोमवार को निवेशकों का ध्यान इस बात पर जरूर रहेगा कि बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट पर क्या फैसला किया है। 

केनेरा बैंक के शेयरों का इतिहास कैसा है? 
कोविड के बाद से ही इस पीएसयू बैंक के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। एनएसई में बैंक के शेयरों का भाव इन 4 चार सालों के दौरान 80 रुपये से बढ़कर 580 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी शेयर होल्डर्स को इस दौरान 625 प्रतिशत का फायदा हुआ है। 

1 साल में पैसा डबल
पिछले एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना हो गया है। बैंक के शेयरों का भाव इस दौरान 115 प्रतिशत बढ़ा है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि पिछले 6 महीने में बैंक के शेयरों की कीमतों में 75 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 


   
   
   

Money doubles in 1 year, now shares of government bank can be divided into pieces, decision will be taken on Monday

Shares of Canara Bank may be divided. The company will decide on stock split next week. In the information given to the stock markets, the bank has said that there is a meeting of the Board of Directors on 26 February 2024 i.e. Monday. The decision on distribution of shares will be taken on this day. If the board approves the distribution of shares, then it will be a big corporate event for the bank after 7 years. Let us tell you, on 20 February 2017, Canara Bank had announced the rights issue. The size of this rights issue was Rs 1124 crore.

The bank has said in the information given to the exchange that the trading window for directors, senior officers of the bank and securities of the bank will remain closed from February 7 to February 28, 2024. The board meeting is on a day when the market will be open. In such a situation, on Monday, the attention of investors will definitely be on what decision the board has taken on stock split.

How is the history of Canara Bank shares?
There has been a sharp rise in the shares of this PSU bank since Covid. The price of bank shares in NSE has increased from Rs 80 to Rs 580 during these last four years. That means shareholders have gained 625 percent during this period.

Money doubles in 1 year
The money of investors holding the stock for the last one year has doubled during this period. The price of bank shares has increased by 115 percent during this period. The good thing from the investors' point of view is that the bank's share prices have seen an increase of 75 percent in the last 6 months.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT