Weight Loss: तमाम कोशिशों के बाद भी अंदर नहीं हो रहा पेट? रोजाना खाएं ये 4 चीजें

 0
Weight Loss: तमाम कोशिशों के बाद भी अंदर नहीं हो रहा पेट? रोजाना खाएं ये 4 चीजें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बढ़ते हुए वजन से भारत ही नहीं दुनियाभर के लोग परेशान है, कई मुल्कों में तो मोटापा एक गंभीर समस्या बन चुका है. आजकल की बिजी लाइफ में हम खुद का सही तरह से ख्याल नहीं रख पाते जिसके कारण पेट और कमर की चर्बी तेजी से बढ़ने लगती है. वेट लूज करने के लिए सिर्फ जिम जाना या थोड़ी बहुत फिजिकल एक्टिविटीज करना काफी नहीं है, अगर आप अपनी डाइट पर कंट्रोल नहीं करेंगे और हेल्दी चीजों का सेवन नहीं करेंगे तो सारी कोशिश बेकार हो जाएगी. आइए जानते हैं कि आपको वजन कम करने के लिए क्या-क्या खाना चाहिए.

1. सूप पिएं (Soup)

भारत में अक्सर हम सॉलिड फूड खाना पसंद करते हैं जिसकी वजह इसके पाचन में देरी आती है और वजन भी बढ़ता है, इसकी जगह आप ज्यादा से ज्यादा सूप पिएं जिससे ओवरऑल केलोरी इनटेक करन होगा और डाइजेशन भी दुरुस्त रहेगा. ऐसे में वजन कम करना आसान हो जाएगा.

2. मूली (Radish)

मूली एक ऐसा पौधा है जो आमतौर सर्दियों के मौसम में उगाया जाता है. इस सीजन में इंसान की बॉडी एक्टिविटी घट जाती है जिससे वजन बढ़ने का खतरा पैदा हो जाती है, इसलिए हमें मूली खाने की जरूर पड़ती है. ये एक लो कैलोरी डाइट है, जो चर्बी नहीं बढ़ाती

3. शकरकंद (Sweet Potato)

शकरकंद जमीन में उगाया जाने वाला एक बेहतरीन फूड है इससे रोजाना खाने से पेट भरा रहता है जिससे काफी देर तक भूख नहीं लगती और आप अधिक भोजन करने से बच जाते हैं, इसके अलावा शकरकंद में फाइबर की मात्रा भी वेट लूज करने में मदद करती है.

4. खट्टी चीजें (Citrus Foods)

नींबू (Lemons), नारंगी (Oranges) और टैंगेरिंस (Tangerines) को आमतौर पर विटामिन सी (Vitamin C) हासिल करने के लिए खाया जाता है जिससे बॉडी की इम्यूनिटी बूस्ट हो सके, लेकिन ये वजन घटाने में भी अहम रोल अदा कर सकता है, इसलिए इनका नियमित तौर से सेवन करें.

 

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Not only in India, people all over the world are troubled by the increasing weight, obesity has become a serious problem in many countries. In today's busy life, we are not able to take proper care of ourselves, due to which the fat in the stomach and waist starts increasing rapidly. To lose weight, just going to the gym or doing some physical activities is not enough, if you do not control your diet and do not consume healthy things then all the efforts will go in vain. Let us know what you should eat to lose weight.

1. Drink Soup

In India, we often like to eat solid food, due to which its digestion gets delayed and weight also increases, instead of this, drink as much soup as possible, which will increase overall calorie intake and digestion will also remain good. In such a situation, it will be easy to lose weight.

2. Radish

Radish is a plant which is generally grown in the winter season. In this season, human body activity decreases due to which there is a risk of weight gain, hence we have to eat radish. This is a low calorie diet, which does not increase fat.

3. Sweet Potato

Sweet potato is an excellent food grown in the ground, eating it daily keeps your stomach full, which keeps you from feeling hungry for a long time and prevents you from overeating. Apart from this, the amount of fiber in sweet potato also helps in losing weight. .

4. Citrus Foods

Lemons, oranges and tangerines are usually eaten to get vitamin C to boost the body's immunity, but they can also play an important role in weight loss. Therefore, consume them regularly.

(Disclaimer: Dear reader, thank you for reading this news of ours. This news has been written only for the purpose of making you aware. We have taken the help of home remedies and general information in writing it. You can read anything related to your health anywhere. If you read then definitely take doctor's advice before adopting it.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT