राजस्थान में कार्यक्रम रद्द कर आखिर क्यों दिल्ली लौट गए अमित और जेपी नड्डा

 0
राजस्थान में कार्यक्रम रद्द कर आखिर क्यों दिल्ली लौट गए अमित और जेपी नड्डा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जयपुर। कल शाम को जयपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दिल्ली वापस लौट गए। आज उनके जयपुर में कई कार्यक्रम थे साथ ही कई अन्य नेताओं से मीटिंग भी थी। जब नेताओं को पता चला कि शाह और नड्डा वापस जा रहे तो वे एयरपोर्ट पर ही उनसे मिलने पहुंच गए और भीड़ लग गई। 

दिल्ली लौटे शाह और नड्डाहालांकि नड्डा और शाह ने किसी से मुलाकात नहीं की और सीधे दिल्ली चले गए। बताया जा रहा है कि परिवर्तन यात्राओं में भीड़ नहीं जुट पाने से दोनों नेता नाराज रहे। आज उनके कई कार्यक्रम थे लेकिन उनको रद्द करते हुए दोनों दिल्ली चले गए।

कई कार्यक्रम थे लेकिन रद्द कर लौटेदरअसल आज नड्डा और अमित शाह भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से मिलने वाले थे। संघ के नेताओं से मिलने का कार्यकम भी था। भारती भवन जाने के साथ दोपहर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी नेताओं से मिलने का प्रोग्राम तय था। उनसे मिलने के लिए कई जिलों के नेता जयपुर भी आ गए थे, लेकिन दोनों नेताओं का अचानक प्रोग्राम बदला और वे दिल्ली चले गए।

पढ़ें पीएम मोदी के तुरंत बाद अमित शाह के जयपुर दौरे से उठ रहे कई सवाल, क्या इस सप्ताह आ सकती है पहली लिस्ट

टिकट को लेकर फीडबैक लियाइस बीच कल शाम से रात तक यानि साढ़े छह घंटे तक दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत कई सीनियर नेताओे से बातचीत की और टिकट को लेकर फीडबैक लिया। 

सांसद दीया कुमारी को भी मिलने बुलायाउसके बाद अचानक सांसद दीया कुमारी को भी मिलने के लिए होटल ललित में बुलाया गया। वहां पर नड्डा और शाह ने सांसद दीया कुमारी से बातचीत की। इन बैठकों के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जल्द ही सात से आठ सांसदों को सम्मिलत करते हुए विधायक के टिकट जारी कर सकती है।

Jaipur. BJP national spokesperson JP Nadda and Union Minister Amit Shah, who came to Jaipur yesterday evening, returned to Delhi today. Today he had many programs in Jaipur and also had meetings with many other leaders. When the leaders came to know that Shah and Nadda were returning, they reached the airport to meet them and a crowd gathered.

Shah and Nadda returned to Delhi, however, Nadda and Shah did not meet anyone and went straight to Delhi. It is being told that both the leaders were angry due to lack of crowd in Parivartan Yatras. Today they had many programs but after canceling them, both of them went to Delhi.

There were many programs but they were canceled and returned. Actually today Nadda and Amit Shah were going to meet some big leaders of BJP. There was also a program to meet Sangh leaders. Along with going to Bharti Bhawan, a program was also scheduled to meet the leaders at the party's state office in the afternoon. Leaders from many districts had also come to Jaipur to meet them, but suddenly the program of both the leaders changed and they went to Delhi.

Read: Many questions are being raised due to Amit Shah's visit to Jaipur immediately after PM Modi, can the first list come this week?

Feedback taken regarding the ticket. Meanwhile, from yesterday evening till night i.e. for six and a half hours, both the leaders talked to many senior leaders including State President CP Joshi, Union Minister Gajendra Singh, former CM Vasundhara Raje, former State President Satish Poonia, Leader of Opposition Rajendra Rathore. Took feedback regarding ticket.

MP Diya Kumari was also called to meet. After that suddenly MP Diya Kumari was also called to Hotel Lalit to meet. There Nadda and Shah talked to MP Diya Kumari. After these meetings, it is now being speculated that the party may soon issue MLA tickets including seven to eight MPs.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT