पहली मोटरसाइकिल का सपना होगा पूरा, 60 हजार से भी कम कीमत, 75 Kmpl का माइलेज

 0
पहली मोटरसाइकिल का सपना होगा पूरा, 60 हजार से भी कम कीमत, 75 Kmpl का माइलेज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बचपन से ही हर कोई एक बेहतरीन बाइक खरीदने का सपना जरूर देखता है. सभी की चाहत होती है कि उसकी पहली बाइक ऐसी हो जिसे लोग सड़क पर मुड़ मुड़ कर देखें. लेकिन जब बाइक खरीदने की बात आती है तो ज्यादा कीमत, कम माइलेज और महंगा मेंटेनेंस लोगों को निराश कर देता है. ज्यादातर बाइकों की कीमत लाखों में होती है. ऐसे में व्यक्ति एक सैकेंड हैंड कार खरीदने के बारे में सोचता है और बाइक रखने का सपना बस सपना बन कर ही रह जाता है. फिर बढ़ते ट्रैफिक में कार को चलाने की समस्या के चलते आखिरकार मैट्रो या बस के ही धक्के खाने पड़ते हैं. बाइक कम्यूट का एक ऐसा साधन है जो ट्रैफिक के लिए राम बाण है. हर कोई ऑफिस जाने या कॉलेज के लिए इसे खरीदना चाहता है. यदि आप भी अपनी पहली मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन कीमतों के चलते हाथ पीछे खींच लेते हैं तो आज हम आपके लिए किफायती बाइक्स लेकर आए हैं. इनकी कीमत ही कम नहीं है. ये बेहतरीन माइलेज के साथ आती हैं, साथ ही इनका मेंटेनेंस भी काफी कम है.

इन बाइक्स को आप असानी से शहरी ट्रैफिक में ड्राइव कर सकते हैं. ये आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेंगी. आइये आपकी ड्रीम बाइक तलाशने में करते हैं आपकी मदद और बताते हैं देश की बेस्ट सेलिंग बजट बाइक्स के बारे में…..

Hero Honda Splendor: देश की सबसे ज्यादा‌ बिकने वाली बाइक स्पलेंडर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्‍शन हो सकता है. बाइक में दमदार 97.2 सीसी का इंजन दिया जाता है जो 8.02 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. बाइक के माइलेज की बात की जाए तो ये 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का एवरेज निकालती है. इसकी कीमत 73060 रुपये से शुरू होकर 84411 रुपये एक्स शोरूम तक है.

Hero HF 100: हीरो की ही एक और मोटरसाइकिल ऐसी है जो आपको सबसे ज्यादा किफायती पड़ेगी. ये है हीरो एचएफ 100. मोटरसाइकिल की कीमत केवल 57,238 रुपये एक्स शोरूम है. मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी का फ्यूल इंजेक्‍शन टेक्नोलॉजी से लैस इंजन दिया जाता है. ये बाइक 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर की जाती है. बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा है. बाइक किक स्टार्ट के साथ ही सेल्फ स्टार्ट के वेरिएंट में भी ऑफर की जाती है.

Bajaj CT 100: बेस्ट माइलेज बाइक्स में बजाजा की सीटी 100 को पहले नंबर पर रखा जाए तो गलत नहीं होगा. बाइक में 102 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक का माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया जाता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये केवल 52628 रुपये एक्स शोरूम है. मोटरसाइकिल में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक आता है.

Honda Shine 100: किफायती मोटरसाइकिलों की इस लिस्ट में एक और शानदार बाइक इसी साल होंडा ने भी जोड़ दी है. हाल ही में लॉन्च हुई होंडा शाइन 100 का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. बाइक में कंपनी ने 98.8 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया है. ये इंजन 7.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. मोटरसाइकिल की कीमत 65,001 रुपये एक्स शोरूम है.

Bajaj Platina: बजाज की एक और मोटरसाइकिल अपने माइलेज के लिए लंबे समय से फेमस है और बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाती है. प्लेटिना में भी सीटी 100 की ही तरह 102 सीसी का इंजन दिया जाता है. इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा आता है. बजाज प्लेटिना की कीमत 65,943 रुपये एक्स शोरूम है. बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट का भी ऑप्‍शन मिलता है.

Since childhood, everyone dreams of buying a great bike. Everyone wants that their first bike should be such that people look back at them on the road. But when it comes to buying a bike, high price, low mileage and expensive maintenance disappoint people. Most bikes cost lakhs. In such a situation, a person thinks of buying a second hand car and the dream of owning a bike remains just a dream. Then due to the problem of driving the car in the increasing traffic, one has to face the hassles of metro or bus. Bike is a means of commute which is a panacea for traffic. Everyone wants to buy it for going to office or college. If you are also thinking of buying your first motorcycle but hold back due to the prices, then today we have brought affordable bikes for you. Their price is not low. They come with excellent mileage and their maintenance is also very low.

You can easily drive these bikes in urban traffic. This will not disappoint you in any way. Let us help you find your dream bike and tell you about the best selling budget bikes of the country…..

Hero Honda Splendor: The country's best selling bike Splendor can be a perfect option for you. The bike has a powerful 97.2 cc engine which generates power of 8.02 BHP. If we talk about the mileage of the bike, it gives an average of more than 70 kilometers per litre. Its price starts from Rs 73060 to Rs 84411 ex-showroom.

Hero HF 100: Another motorcycle from Hero which will be most economical for you. This is Hero HF 100. The price of the motorcycle is only Rs 57,238 ex-showroom. The motorcycle is provided with a 97.2 cc engine equipped with fuel injection technology. This bike is offered with 4 speed manual transmission. The mileage of the bike is more than 70 kilometers per liter. The bike is offered in kick start as well as self start variants.

Bajaj CT 100: It would not be wrong if Bajaj's CT 100 is kept at number one among the best mileage bikes. The bike has a 102 cc 4 stroke air cooled engine. The mileage of the bike is claimed to be 75 kilometers per liter. Talking about its price, it is only Rs 52628 ex-showroom. The motorcycle comes with a 10.5 liter fuel tank.

Honda Shine 100: Honda has added another great bike to this list of affordable motorcycles this year. The mileage of the recently launched Honda Shine 100 is up to 65 kilometers per liter. The company has given a 98.8 cc air cooled engine in the bike. This engine generates power of 7.2 BHP. The price of the motorcycle is Rs 65,001 ex-showroom.

Bajaj Platina: Another motorcycle from Bajaj has been famous for its mileage for a long time and also makes its place in the list of best selling motorcycles. Platina also has a 102 cc engine like the CT 100. The mileage of this bike is more than 70 kilometers per liter. The price of Bajaj Platina is Rs 65,943 ex-showroom. You also get the option of self start in the bike.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT