तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत दी 

 0
तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत दी 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत दी 

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। अदालत ने शराब घोटाले मामले में उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उनकी ईडी रिमांड खत्म हुई थी। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का रवैया सहयोग वाला नहीं रहा, वो ईडी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। इस मामले से जुड़े बड़े अपडेट्स यहां जानिए।

28 मार्च को कोर्ट ने बढ़ाई थी ईडी की रिमांड
बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च को सीएम केजरीवाल की रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। इससे पहले 21 मार्च को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। ईडी ने उन्हें 22 मार्च को अदालत में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 6 दिन की कस्टडी में भेज दिया था।


केजरीवाल की अदालत में पेशी से जुड़े बड़े अपडेट
➤ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने अदालत से 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी।

➤ अदालत में पेश होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम देश के साथ अच्छा नहीं कर रहे।

➤ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने कहा कि इस मामले में हमारी पूछताछ पूरी हो गई है। अरविंद केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बचने के लिए जवाब दिए हैं। केजरीवाल का रवैया सहयोग वाला नहीं रहा। ऐसे में हमारी अपील है कि केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए।

➤ कोर्ट रूम में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट रूम में पहुंची हैं। इसके अलावा मंत्री गोपाल राय और आतिशी भी अदालत में पहुंचे हैं।

➤ अदालत के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में अर्जी देते हुए दवाएं और किताबें साथ ले जाने की अपील की। उन्होंने जेल में पढ़ने के लिए रामायण और गीता जैसी किताबें मांगी। उन्हें जेल में जरूरी दवाएं भी दी जाएंगी।

➤ सूत्रों के अनुसार, ईडी ने शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी का भी नाम लिया है। ईडी ने दावा किया है कि इस मामले में आरोपी विजय नायर आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था।

Arvind Kejriwal sent to Tihar jail, court gives 15 days judicial custody

New Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has received a big blow from Rouse Avenue Court. The court has sent him to judicial custody for 15 days in the liquor scam case. His ED remand ended today. ED had demanded judicial custody of Kejriwal from the court, which was accepted by the court. ED said that Arvind Kejriwal's attitude has not been cooperative, he is trying to mislead the ED. Many big leaders of Aam Aadmi Party were also present during the hearing. Know the big updates related to this case here.

On March 28, the court had extended the remand of ED.
Let us tell you that on March 28, Delhi's Rouse Avenue Court had extended the remand of CM Kejriwal by four days. Earlier on March 21, ED had arrested Arvind Kejriwal from his residence. ED presented him in the court on March 22. After this the court sent him to custody for 6 days.


Big updates related to Kejriwal's court appearance
➤ Delhi's Rouse Avenue Court has sent Arvind Kejriwal to judicial custody till April 15. ED had sought 15 days judicial custody from the court.

➤ Before appearing in the court, Arvind Kejriwal while talking to the media targeted PM Modi. He said that the PM is not doing good for the country.

➤ ED said in Delhi's Rouse Avenue Court that our investigation in this case has been completed. Arvind Kejriwal is not cooperating in the investigation. He has given answers to escape. Kejriwal's attitude was not cooperative. In such a situation, our appeal is that Kejriwal should be sent to judicial custody.

➤ Many big leaders of Aam Aadmi Party are present in the court room. Chief Minister Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal has also reached the court room. Apart from this, ministers Gopal Rai and Atishi have also reached the court.

➤ After the court's decision, Arvind Kejriwal filed an application in the court and appealed to take medicines and books with him. He asked for books like Ramayana and Geeta to read in jail. He will also be given necessary medicines in jail.

➤ According to sources, ED has also named Aam Aadmi Party leaders Saurabh Bhardwaj and Atishi in the liquor scam case. ED has claimed that the accused in this case, Vijay Nair, used to report to Atishi and Saurabh.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT