पैरा TT चैंपियनशिप 2023-24 में बीकानेर की बेटी कंचन बन ने कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया

बीकानेर की बेटी कंचन ने 2023-24 में आयोजित पैरा TT चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। उन्हें उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। जिला टेबल टेनिस संघ के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं में उनके लिए शुभकामनाएं दी। इस महत्वपूर्ण क्षण पर बीकानेर के अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

 0
पैरा TT चैंपियनशिप 2023-24 में बीकानेर की बेटी कंचन बन ने कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पैरा TT चैंपियनशिप 2023-24 में बीकानेर की बेटी कंचन बन ने कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया

बीकानेर की बेटी कंचन बन ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। कंचन की शानदार परफॉर्मेंस पर खेल प्रेमियों ने कंचन व कोच अविनाश राठौड़ का बीकानेर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया।

बीकानेर पहुंचने पर कंचन का जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल कल्ला, उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल,सुनील कटारिया, सी. एम चौधरी,सचिव भवानी सिंह कांधल, पंकज तंवर, लक्ष्मण सिंह,वीरम देव सिंह,बृजेश सिंह सोढा,और खिलाडी भवानी सिंह राठौड़,प्रांशु स्वामी प्रदीप सिंह, प्रियांश सिंह,पलक, कृष्णा, अर्नवी, उदयवीर,चन्द्रादित्य, वेदांत, ने बधाई दी।

जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष भँवर सिंह कांधल ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी कंचन  को आशीर्वाद दिया तथा आगामी प्रतियोगिताओ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी और प्रोत्साहित किया।
जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर के सचिव भवानी सिंह कांधल ने कंचन बन को ब्रॉन्ज मैडल  जितने पे बीकानेर का नाम पूरे देश मे रोशन करने पे बधाई दी तथा आशीर्वाद दिया।

गोमादेवी चमडिया, चैरिटेबल फाउंडेशन के सुनील चमडिया, अंकुश चमडिया, नितेश, राम सिंह, श्याम बन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर बीकानेर की लाडली का स्वागत और अभिनंदन किया। 

उधर गंगाशहर पहुंचने पर गोमा देवी चमडिया चैरिटेबल फाउंडेशन सुनील चमड़िया के नेतृत्व में लोगों ने भी जुलूस निकाला व जुलूस में पहुंचे शामिल लोगों की खातिरदारी भी की।कंचन की इस उपलब्धि पर सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी। तीरंदाजी संघ के शक्ति रतन रंगा, मनोज व्यास, शंकर सारस्वत, रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष पंकज पारीक, सचिव गोपाल अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

Bikaner's daughter Kanchan Ban brought glory to the city by winning bronze medal in the national table tennis competition in the Para TT Championship 2023-24.

Bikaner's daughter Kanchan Ban has brought glory to the city by winning bronze medal in the national table tennis competition. On Kanchan's brilliant performance, sports lovers gave a warm welcome to Kanchan and coach Avinash Rathod as soon as they landed at Bikaner railway station and showered them with flower garlands.

On reaching Bikaner, Kanchan's District Table Tennis Association President Kanhaiya Lal Kalla, Vice President Bhanwar Singh Kandhal, Sunil Kataria, C.M. Chaudhary, Secretary Bhavani Singh Kandhal, Pankaj Tanwar, Laxman Singh, Veeram Dev Singh, Brijesh Singh Sodha, and player Bhavani. Singh Rathod, Pranshu Swami Pradeep Singh, Priyansh Singh, Palak, Krishna, Arnavi, Udayveer, Chandraditya, Vedant, congratulated.

District Table Tennis Association Vice President Bhanwar Singh Kandhal blessed player Kanchan on this achievement and congratulated and encouraged her for winning gold medals in the upcoming competitions.
Bhavani Singh Kandhal, Secretary, District Table Tennis Association, Bikaner, congratulated and blessed Kanchan Ban for making Bikaner famous in the entire country by winning the bronze medal.

A large number of people including Gomadevi Chamadia, Sunil Chamadia of Charitable Foundation, Ankush Chamadia, Nitesh, Ram Singh, Shyam Ban welcomed and felicitated the darling of Bikaner by garlanding her.

On the other hand, on reaching Gangashahar, people of Goma Devi Chamadia Charitable Foundation, under the leadership of Sunil Chamadia, took out a procession and also hosted the participants in the procession. All the sports lovers congratulated Kanchan on her achievement. Many people including Archery Association's Shakti Ratan Ranga, Manoj Vyas, Shankar Saraswat, Rotary Club Royals President Pankaj Pareek, Secretary Gopal Aggarwal have congratulated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT