शिकायत करने थाने पहुंची महिला को देख अधिकारी की फिसली नीयत, घर आना-जाना शुरू कर कई बार किया दुष्कर्म

 0
शिकायत करने थाने पहुंची महिला को देख अधिकारी की फिसली नीयत, घर आना-जाना शुरू कर कई बार किया दुष्कर्म
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
ये भी पढ़ें -
शिकायत करने थाने पहुंची महिला को देख अधिकारी की फिसली नीयत, घर आना-जाना शुरू कर कई बार किया दुष्कर्म
 
रांची। शहर के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवती अपना आवेदन लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंची थी। पुलिस पदाधिकारी ने युवती के साथ मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने के बाद उसके घर जाना शुरू कर दिया।
 
पदाधिकारी यह कहकर उक्त युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा कि उसे थाने से भरपूर मदद दी जाएगी। जब मदद नहीं मिली तो महिला ने अपना आवेदन डीआइजी और एसएसपी को दिया। मामले की गंभीरता और युवती द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर पुलिस विभाग के उच्च पदस्थों ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
 
क्या बोले डीआइजी और एसएसपी?
मामले को लेकर जब डीआइजी और एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत को ले आवेदन प्राप्त हुआ है। हटिया डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। जांचोपरांत मामला सही पाया गया और उक्त पदाधिकारी दोषी पाए गए तो न सिर्फ सस्पेंड होंगे बल्कि जेल भेजे जाएंगे।
काफी चर्चित रहे हैं पदाधिकारी
 
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी उक्त पदाधिकारी के किस्से शहर में चर्चा में रहे हैं। एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ भी उनकी नजदीकियां भी काफी चर्चा का विषय बनी थी। जहां जहां उक्त महिला पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगती थी वहां वहां पहुंच जाते थे।
 
बहरहाल, डीआइजी और एसएसपी के दिशा निर्देश के बाद हटिया डीएसपी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवती के द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं इस संबंध में उक्त पुलिस पदाधिकारी से बात नहीं हो पाई है।


Seeing the woman who came to the police station to complain, the officer's intentions slipped, he started coming and going home and raped her several times.
 
Ranchi. A sensational case has come to light from Jagannathpur police station area of the city. Actually, a girl had reached Jagannathpur police station with her application regarding a family dispute. After establishing contact with the girl on mobile, the police officer started going to her house.
 
The officer kept raping the girl by saying that she would be given full help from the police station. When help was not received, the woman submitted her application to the DIG and SSP. In view of the seriousness of the case and the allegations made by the girl, high officials of the police department have directed to take immediate action.
 
What did DIG and SSP say?
When the DIG and SSP were talked about regarding the matter, they said that an application regarding the complaint has been received. Hatia DSP has been entrusted with the responsibility of investigation. Instructions have been given to submit the investigation report within a day. After investigation, the matter was found true and if the said officer is found guilty, he will not only be suspended but will also be sent to jail.
Officials have been quite popular
 
It is being told that even before this, the stories of the said officer have been discussed in the city. His closeness with a female police officer also became a topic of much discussion. Wherever the said female police officer was on duty, he would reach there.
 
However, following the directions of DIG and SSP, the investigation report of Hatia DSP is awaited. Only after that will it be revealed how much truth is there in the allegations made by the girl. The said police officer could not be contacted in this regard.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT