करोड़पति बनने वाला था किसान, लेकिन पुलिस ने बिगाड़ा खेल, लगाए थे यह बेशकीमती पौधे

 0
करोड़पति बनने वाला था किसान, लेकिन पुलिस ने बिगाड़ा खेल, लगाए थे यह बेशकीमती पौधे
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

करोड़पति बनने वाला था किसान, लेकिन पुलिस ने बिगाड़ा खेल, लगाए थे यह बेशकीमती पौधे

खबर राजस्थान के धौलपुर जिले से है। जहां अंगाई थाना इलाके से पुलिस ने एक सरकारी जमीन में की गई अफीम की खेती को नष्ट किया है। सरसों की फसल के बीच में छुपाकर इस अफीम के करीब तीन हजार पौधे लगाए गए थे। पुलिस अब उस किसान को तलाश रही है जो यह खेती कर रहा था।

राजस्थान में कई जिलों में की जाती है अफीम की खेती
दरअसल राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बांरा और आसपास के कुछ जिलों में अफीम उगाने के लिए सरकार पट्टे देती है और उसी अनुसान किसानों को अफीम उगाने की परमिशन देती है और सरकार खुद यह अफीम खरीदती है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों अवैध तरीके से अफीम उगाई जा रही है और पुलिस लगातार छापे मार रही है।

फसल पक चुकी थी और 4 दिन में बिकने वाले थे
इसी तरह से अंगाई थाना इलाके में रामबख्श का पुरा गांव में सरकारी जमीन यानी सिवाय चक जमीन पर एक किसान ने सरसों की फसल के बीच में तीन हजार पौधे अफीम के लगाए थे और वे पक चुके थे। दो चार दिन में ही इन्हे अवैध तरीके से बेचा जाना था। लेकिन शनिवार को किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने शनिवार रात ही इस खेत में छापा मार दिया। वहां से तीन हजार पौधे उउखाडकर पुलिस अपने साथ ले गई। ये पौधे करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकने वाले थे। पुलिस अब उस किसान को तलाश रही है जिसने ये पौधे लगाए थे।

The farmer was about to become a millionaire, but the police spoiled the game, he had planted these precious plants

The news is from Dholpur district of Rajasthan. Where the police from Angai police station area has destroyed the opium cultivation done in a government land. About three thousand saplings of this opium were planted by hiding them among the mustard crops. The police is now searching for the farmer who was doing this farming.

Opium is cultivated in many districts of Rajasthan.
In fact, in Jhalawar, Kota, Bandra and some surrounding districts of Rajasthan, the government gives leases for growing opium and accordingly gives permission to farmers to grow opium and the government itself buys this opium. But opium is being grown illegally in many districts of the state and the police are continuously conducting raids.

The crop was ripe and was going to be sold in 4 days
Similarly, in Rambaksh Ka Pura village in Angai police station area, a farmer had planted three thousand opium plants in the middle of mustard crop on government land i.e. except Chak land and they were ripe. These were to be sold illegally within two-four days. But on Saturday someone informed the police about this and the police raided this farm on Saturday night itself. Police uprooted three thousand saplings from there and took them with them. These plants were going to be sold for more than one crore rupees. Police are now searching for the farmer who had planted these saplings.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT