17 महीने बाद हुआ सबसे बड़ा खुलासा... इस कारण गोलियों से भूना गया था मूसेवाला

 0
17 महीने बाद हुआ सबसे बड़ा खुलासा... इस कारण गोलियों से भूना गया था मूसेवाला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

17 महीने बाद हुआ सबसे बड़ा खुलासा... इस कारण गोलियों से भूना गया था मूसेवाला

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 17 माह बाद सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने किया है। सचिन ने मूसेवाला की हत्याकांड की वजह और मौत की तारीख तय होने के समय का भी खुलासा किया है। 

सचिन के मुताबिक 2021 में कबड्डी कप हुआ था। यही आयोजन मूसेवाला की हत्या का कारण बना। ये आयोजन बंबीहा गैंग ने करवाया था। इसके बाद ही हत्या की साजिश रची गई थी। सचिन ने कहा कि वह इस दौरान जेल में था मगर उसे पता चल गया था कि मूसेवाला का कत्ल होगा। 

बंबीहा गैंग ने करवाया था कबड्डी कप का आयोजन

अजरबैजान से भारत लाने के बाद सचिन को मानसा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। सचिन थापन ने बताया कि वे अगस्त 2021 में लॉरेंस बिश्नोई के साथ राजस्थान की अजमेर जेल में बंद था। उस दौरान पंजाब में कबड्डी कप का आयोजन होना था। यह कबड्डी कप बंबीहा गैंग करवा रहा था। 

इस बात पर हुआ था विवाद

लॉरेंस ने मूसेवाला को फोन पर कहा था कि वह इस कप में न जाएं। लॉरेंस के मना करने के बावजूद सिद्धू मूसेवाला वहां चला गया। बाद में लॉरेंस ने मूसेवाला को फोन पर पूछा कि वे उसके मना करने के बावजूद वहां क्यों गया? पुलिस सूत्रों के अनुसार सचिन थापन ने बताया कि लॉरेंस ने मूसेवाला को गालियां दीं, मूसेवाला ने भी लॉरेंस को उसी अंदाज में जवाब दिया। 

2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दे कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा किया था। मानसा के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि मामला अभी जांच का विषय हैं। कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा।

The biggest revelation came after 17 months... this is why Moosewala was shot with bullets


The biggest revelation has come after 17 months in the murder case of Punjabi singer Sidhu Moosewala. This disclosure has been made by Sachin Thapan, nephew of gangster Lawrence Bishnoi. Sachin has also revealed the reason for Moosewala's murder and the time when the date of death was fixed.

According to Sachin, Kabaddi Cup took place in 2021. This event led to the murder of Moosewala. This event was organized by Bambiha gang. Only after this the murder conspiracy was hatched. Sachin said that he was in jail during this time but he had come to know that Moosewala would be murdered.

Bambiha gang had organized the Kabaddi Cup.

After bringing Sachin to India from Azerbaijan, Mansa police brought him on production warrant. Sachin Thapan told that he was lodged in Ajmer jail in Rajasthan along with Lawrence Bishnoi in August 2021. During that time Kabaddi Cup was to be organized in Punjab. This Kabaddi Cup was being organized by Bambiha gang.

There was a dispute on this matter

Lawrence had told Musewala on phone not to go to this cup. Despite Lawrence's refusal, Sidhu Moosewala went there. Later, Lawrence asked Musewala over the phone why he went there despite his refusal. According to police sources, Sachin Thapan told that Lawrence abused Moosewala, Moosewala also responded to Lawrence in the same manner.

Moosewala was murdered in 2022

Let us tell you that Sidhu Moosewala was killed by indiscriminate firing on 29 May 2022 in Jawaharke village of Mansa. Later, Lawrence and Goldie Brar gang took responsibility for the murder. The police had filed a case against more than 30 people in this case. Mansa SSP Dr. Nanak Singh said that the matter is still a matter of investigation. It would not be appropriate to say anything.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT