कांग्रेस युवा नेता की रैली में आचार संहिता का उल्लंघन,गाड़ियों पर लगाए सरकारी योजनाओं के पोस्टर

 0
कांग्रेस युवा नेता की रैली में आचार संहिता का उल्लंघन,गाड़ियों पर लगाए सरकारी योजनाओं के पोस्टर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 कांग्रेस युवा नेता की रैली में आचार संहिता का उल्लंघन,गाड़ियों पर लगाए सरकारी योजनाओं के पोस्टर


बीकानेर। कांग्रेस युवा नेता रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में आज गांधी पार्क से निकलने वाली जन संवाद रैली में जमकर आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। जहां रैली में शामिल कई गाडियों पर गहलोत सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगाए गए। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत मौके पर पहुंचकर हिदायत देते हुए गाडियों से पोस्टर हटवाए गए।

मामला बीकानेर का है। कूकणा की रैली में इस तरह आचार संहिता के उल्लंघन के मामला एकबारगी गर्मा गया। आनन-फानन में गाडियों पर लगाए योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर हटवाकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई। बता दें कि आदर्श आचार संहिता के द्वारा इस प्रकार की हरकत करना कानून गलत है। पुलिस ने कहा कि आचार संहिता के दौरान सरकारी योजनाओं का प्रचार करना नियमों का उल्लंघन की श्रेणी में आता है, ऐसे में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Violation of code of conduct in Congress youth leader's rally, posters of government schemes put on vehicles


Bikaner. The code of conduct was grossly violated in the Jan Samvad rally held from Gandhi Park today under the leadership of Congress youth leader Ramniwas Kukana. Where posters of Gehlot government's schemes were put on many vehicles participating in the rally. As soon as information about this was received, there was panic in the administration and they immediately reached the spot and gave instructions and got the posters removed from the vehicles.

The matter is of Bikaner. This issue of violation of code of conduct in the Kukana rally once again became heated. Strict instructions were given by the police administration to hastily remove the posters promoting the schemes put up on the vehicles. Let us tell you that according to the Model Code of Conduct, doing this type of act is against the law. Police said that promoting government schemes during the code of conduct falls under the category of violation of rules, in such a case action will be taken by the police.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT