बीकानेर में आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में उत्साह से सम्पन्न साप्ताहिक अक्षत वितरण अभियान समाप्त

 0
बीकानेर में आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में उत्साह से सम्पन्न साप्ताहिक अक्षत वितरण अभियान समाप्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में उत्साह से सम्पन्न साप्ताहिक अक्षत वितरण अभियान समाप्त

घर घर अक्षत वितरण कार्य सम्पन्न


बीकानेर में 6 जनवरी 2024 को आयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को 22 जनवरी को भव्य रूप से बढ़ाने के लिए आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक अक्षत वितरण अभियान का समापन हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत अयोध्या से आए पीले चावल, राम मंदिर के फोटो, और निमंत्रण पत्रकों का वितरण भी किया गया है।

विश्व हिंदू परिषद गायत्री मंदिर प्रखंड के अध्यक्ष किशन सोनी ने बताया कि अयोध्या से आए पूजित अक्षत, कर पत्रक और श्रीराम मन्दिर के चित्र का वितरण कार्यक्रम देशभर में चल रहे हैं और प्रत्येक रामभक्त के घर इस सामग्री का पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पुरानी गिनानी गायत्री मंदिर प्रखंड के सभी मोहल्लों में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माता जी के मंदिर, रामदेव जी के मंदिर, गायत्री मंदिर के बाद हर घर-घर कार्यक्रम का वितरण आयोजित किया गया है।

किशन लाल सोनी, मनीष तंवर, नेमीचंद जी तंवर, नरेंद्र सिंह राधा खत्री, सुशीला राजपुरोहित, अनिल जी तंवर, छोटू सिंह, रोहित तंवर, गोविंद गौरव, राघवेंद्र जी तिवारी, और अन्य कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया है और उनका उत्साह की सराहना की गई है। 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भी योजना सभी को समझाई गई है और इसके साथ ही, देशभर में स्वच्छता अभियान के तहत अस्पष्ट आवश्यकताओं का समृद्धिपूर्ण निर्वाह भी किया गया है।

The weekly Akshat distribution campaign concluded with enthusiasm in the preparations for the Ram Mandir Pran Pratistha program in Ayodhya in Bikaner.


The weekly Akshat distribution campaign being organized in Bikaner on 6 January 2024 to extend the Pran Pratishtha program in a grand manner at the Ram temple in Ayodhya on 22 January has concluded. Under this campaign, yellow rice from Ayodhya, photos of Ram temple, and invitation cards have also been distributed.

Vishwa Hindu Parishad Gayatri Mandir Block President Kishan Soni said that the program of distribution of worshiped Akshat, tax sheets and pictures of Shri Ram Temple from Ayodhya is going on across the country and work is being done to deliver these materials to the homes of every Ram devotee. Under this program, this program has also been started in all the localities of Old Ginani Gayatri Mandir block, where local workers have organized the distribution of the program to every house after Mata Ji Temple, Ramdev Ji Temple, Gayatri Temple. Is.

Kishan Lal Soni, Manish Tanwar, Nemichand Ji Tanwar, Narendra Singh Radha Khatri, Sushila Rajpurohit, Anil Ji Tanwar, Chhotu Singh, Rohit Tanwar, Govind Gaurav, Raghavendra Ji Tiwari, and other workers have extended their support and enthusiasm in this program. Has been appreciated. The plan of Shri Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav to be held on 22nd January has also been explained to everyone and along with this, the unexplored needs have also been fulfilled under the cleanliness campaign across the country.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT