राजस्थान में अमित शाह बोले-बनिए का बेटा हूं कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं

 0
राजस्थान में अमित शाह बोले-बनिए का बेटा हूं कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

डूंगरपुर (राजस्थान). साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी राजस्थान पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है । पहली परिवर्तन यात्रा शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी अड्डा ने रवाना की । आज दूसरी परिवर्तन यात्रा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम से रवाना की है।‌ बेणेश्वर धाम आदिवासी इलाका है और मेवाड़ का यह इलाका राजस्थान की 50 विधानसभा सीटों से जुड़ा हुआ है । यानी 50 विधानसभा सीटों में आदिवासी वोटरों का दखल है।

सोनिया गांधी से लेकर गहलोत और मनमोहन तक शाह ने किसी को नहीं छोड़ा

बेणेश्वर धाम पहुंचे अमित शाह ने पहले मंदिर में दर्शन किए , उसके बाद उन्होंने बेणेश्वर धाम जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया । राहुल गांधी, सोनिया गांधी , मनमोहन सिंह किसी को भी नहीं बक्शा। अमित शाह ने कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं , उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों की तुलना लशकरें तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से की है । मनमोहन सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह अल्पसंख्यकों को अपना अधिकार बताते थे ।

अमित शाह ने सीएम गहलोत से मांगा हिसाब

शाह ने कहा कि गहलोत सरकार से ज्यादा केंद्र सरकार राजस्थान के खर्च कर चुकी है। गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए 1 लाख 60000 करोड़ खर्च किए हैं, जबकि मोदी सरकार राजस्थान के लोगों पर 8 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर चुकी है। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को जादूगर बोलते हैं, वह वास्तव में जादूगर है । उन्होंने राजस्थान से बिजली गायब कर दी है और महिला सुरक्षा को भी ठिकाने लगा दिया है । अब जब बिजली ही नहीं है तो फ्री क्या दे रहे हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस पिछले दो बार में कम होती गई है और साल 2024 में तो यह लोग दूरबीन से देखने लायक ही बचेंगे । अमित शाह ने कन्हैया लाल मर्डर केस में भी कहा कि अगर हम लोग NIA नहीं भेजते तो राजस्थान में कन्हैयालाल के हत्यारे नहीं पकड़े जाते।‌

अमित शाह बोले-2024 में कांग्रेस दूरबीन से देखने पर भी नहीं दिखेगी

इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने से पहले अमित शाह राधा कृष्ण के मंदिर गए। उसके बाद उन्होंने भाजपा का परिवर्तन यात्रा रथ रवाना किया । यह रथ 115 किलोमीटर की यात्रा करेगा और इस दौरान प्रतापगढ़, बांसवाड़ा , डूंगरपुर आसपास के जिलों में आने वाली करीब 30 विधानसभा सीट को कवर करेगा ।‌इन विधानसभा सीटों में आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।

क्या वसुंधरा राजे हीहोगी बीजेपी का सीएम चेहरा

अमित शाह के अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया । ‌पिछले तीन दिन से वसुंधरा राजे को एक्टिव होता देखकर माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकती है।

Dungarpur (Rajasthan). Before the assembly elections to be held at the end of the year, Bharatiya Janata Party Rajasthan is carrying out Parivartan Yatra in the entire state. The first Parivartan Yatra was flagged off by Bharatiya Janata Party National President JP Adda from Sawai Madhopur district of Rajasthan on Saturday. Today, the second Parivartan Yatra has been flagged off by Union Home Minister Amit Shah from Beneshwar Dham in Dungarpur district. Beneshwar Dham is a tribal area and this area of Mewar is connected to 50 assembly seats of Rajasthan. That means tribal voters have influence in 50 assembly seats.

From Sonia Gandhi to Gehlot and Manmohan, Shah did not spare anyone.

Amit Shah reached Beneshwar Dham, first visited the temple, after that he went to Beneshwar Dham and took on Chief Minister Ashok Gehlot and the Congress government. Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Manmohan Singh did not spare anyone. Amit Shah said that I am the son of a businessman and I take account of Congress. He said that Rahul Gandhi has compared Hindu organizations with terrorist organizations like Lashkar-e-Taiba. Regarding Manmohan Singh, he said that Manmohan Singh used to tell minorities their rights.

Amit Shah asked for account from CM Gehlot

Shah said that the central government has spent more in Rajasthan than the Gehlot government. Gehlot has spent Rs 1 lakh 60000 crore for the people of Rajasthan, whereas the Modi government has spent more than Rs 8 lakh crore on the people of Rajasthan. Amit Shah said that Chief Minister Ashok Gehlot calls himself a magician, he is actually a magician. They have made electricity disappear from Rajasthan and have also ruined women's safety. Now when there is no electricity then what are they giving for free? Shah said that Congress has declined in the last two times and in the year 2024, these people will be left only worth seeing through binoculars. Amit Shah also said in the Kanhaiya Lal murder case that if we had not sent NIA, Kanhaiya Lal's killers would not have been caught in Rajasthan.

Amit Shah said – Congress will not be visible even if seen through binoculars in 2024

Before joining this Parivartan Yatra, Amit Shah went to Radha Krishna temple. After that he flagged off BJP's Parivartan Yatra chariot. This chariot will travel 115 kilometers and during this time it will cover about 30 assembly seats falling in the nearby districts of Pratapgarh, Banswara, Dungarpur. A large number of people from the tribal community live in these assembly seats.

Will Vasundhara Raje be the CM face of BJP?

Apart from Amit Shah, former Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje also put the Gehlot government in the dock. Seeing Vasundhara Raje being active for the last three days, it is believed that Vasundhara Raje can be the chief ministerial face in front of Chief Minister Ashok Gehlot in the upcoming assembly elections.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT