बीकानेर: नकली नोट छापने वाले इतने अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 0
बीकानेर: नकली नोट छापने वाले इतने अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर: नकली नोट छापने वाले इतने अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। एसओजी ने बीकानेर में नकली नोट छापने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पुलिस ने पिछले साल जुलाई में जाली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ा था।

गिरोह में शामिल नोखा के सुरपुरा निवासी चम्पालाल सारस्वत उर्फ नवीन, बेरासर गांव निवासी राकेश कुमार, गुसांईसर बड़ा निवासी पूनमचंद, लूणकरणसर निवासी मालचंद, खाजूवाला में 28 केजेडी हाल वृन्दावन एन्क्लेव कॉलोनी निवासी रविकान्त, दंतौर निवासी नरेन्द्र और लूणकरणसर निवासी दीपक को गिरफ्तार कर पौने दो करोड़ के जाली नोट और मशीन बरामद की थी। गिरोह करोड़ों रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुका था।

Bikaner: Police arrested so many accused for printing fake notes

Bikaner. SOG has arrested two accused for printing fake currency in Bikaner. The Bikaner police had caught a gang involved in printing fake notes in July last year.

Champalal Saraswat alias Naveen, a resident of Nokha's Surpura, Rakesh Kumar, a resident of Berasar village, Poonamchand, a resident of Gusaisar Bada, Malchand, a resident of Lunkaransar, Ravikant, a resident of 28 KJD Hall Vrindavan Enclave Colony in Khajuwala, Narendra, a resident of Dantor and Deepak, a resident of Lunkaransar, were involved in the gang. Fake notes and machines worth crores were recovered. The gang had circulated fake notes worth crores of rupees in the market.