औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में श्रमिक ने लगाई फांसी

 0
औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में श्रमिक ने लगाई फांसी

औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में श्रमिक ने लगाई फांसी


बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में एक श्रमिक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बिहार के गया जिले का निवासी 32 मनोज कुमार ने फांसी का फंदा लगा लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची बीछवाल थाना पुलिस ने खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के हाजी जाकिर, शोएब, राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, जुनैद व रमजान को इंतला देकर बुलाया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर मनोज ने आत्महत्या क्यों की?

Worker hanged in factory located in industrial area


Bikaner. A worker has committed suicide by hanging himself in Beechwal police station area of the city. According to the information, 32 Manoj Kumar, a resident of Gaya district of Bihar, hanged himself in a factory located in Karni Industrial Area.

On receiving the information, Beechwal police station reached and called Haji Zakir, Shoaib, Rajkumar Khadgawat, Tahir Hussain, Abdul Sattar, Junaid and Ramzan of Khadim Khidmatgar Society and Ashay Seva Sansthan after giving information. Who reached the spot and took down the body and kept it in the PBM mortuary. At present it is not known why Manoj committed suicide?