एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...

एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...

एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...

एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी की। दूसरी के होते हुए तीसरी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा। लिविंग रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी अब चौथी लड़की के लिए तगड़ा कांड कर दिया। राजधानी जयपुर के नजदीक कोटपूतली कस्बे से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने 13 मेई को एक लड़की की हत्या कर दी थी । मामला कोटपूतली के खड़खड़ी गांव का है।

प्रेमी के साथ रहती थी पूजा
पुलिस ने बताया कि 13 मेई को गांव के नजदीक जंगल में एक लड़की का शव बरामद हुआ था। उसके गले में बिजली का तार कसकर लपेटा हुआ था। पोस्टमार्टम करने पर पता चला उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। मोबाइल डिटेल और अन्य सबूत के आधार पर पुलिस ने लड़की की पहचान पूजा के रूप में की। पता चला वह अपने प्रेमी दिलीप के साथ करीब 2 साल से खड़खड़ी गांव में किराए का कमरा लेकर रह रही थी।

प्रेमी बोला परेशान कर रखा था
पुलिस ने अब दिलीप को गिरफ्तार किया तो उसने कहा कि पूजा ने उसे परेशान कर रखा था। वह अपनी दो पत्नियों के साथ भी रहना चाहता था । लेकिन पूजा उसे जाने नहीं देती थी। इसके अलावा कुछ दिन से एक अन्य लड़की के संपर्क में था, इसके बारे में पूजा को पता लग गया था। इसलिए पूजा ने विरोध करना शुरू कर दिया था।

प्रेमी और जीजा ने किया रेप
दिलीप ने पुलिस को बताया कि 12 मई को उसने पूजा को शराब पिलाई। उसके बाद अपने जीजा को भी वहां रूम पर बुला लिया। दोनों ने पूजा के साथ संबंध बनाए। उसके बाद फिर से उसे और ज्यादा शराब पिलाई । उसके बाद बिजली के तार से दिलीप और उसके जीजा ने मिलकर पूजा का गला घोट दिया। लाश को जंगल में फेंक दिया। लेकिन अब दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके जीजा को तलाशा जा रहा है।

A man had four women, two wives, two girlfriends, his life was going on happily, a fourth woman has come into his life...

Having one wife, he married another. Despite being second, he was in a live-in relationship with the third. Despite being in a living relationship, now a big scandal has been created for the fourth girl. Police have arrested the accused from Kotputli town near the capital Jaipur. He had murdered a girl on 13 May. The matter is of Khadkhadi village of Kotputli.

Pooja lived with her lover
Police said that on May 13, the body of a girl was found in the forest near the village. The electric wire was tightly wrapped around his neck. After post mortem it was found that he was murdered and his body was thrown here. On the basis of mobile details and other evidence, the police identified the girl as Pooja. It was revealed that she was living with her lover Dilip in a rented room in Khadkhadi village for about 2 years.

The lover said that he was troubling me.
Now when the police arrested Dilip, he said that Pooja had harassed him. He also wanted to live with his two wives. But Pooja would not let him go. Apart from this, Pooja came to know about the fact that he was in contact with another girl for a few days. That's why Pooja started protesting.

Raped by lover and brother-in-law
Dilip told the police that on May 12, he made Pooja drink alcohol. After that he also called his brother-in-law to the room. Both of them had relations with Pooja. After that again he was given more alcohol to drink. After that, Dilip and his brother-in-law strangled Pooja with an electric wire. The dead body was thrown into the forest. But now Dilip has been arrested. His brother-in-law is being searched.