चलते कंटेनर में लगी आग,ड्राइवर जिंदा जला,घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड,लाखों की बाइक्स भी जली

 0
चलते कंटेनर में लगी आग,ड्राइवर जिंदा जला,घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड,लाखों की बाइक्स भी जली
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

चलते कंटेनर में लगी आग,ड्राइवर जिंदा जला,घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड,लाखों की बाइक्स भी जली


अजमेर के नेशनल हाईवे 8 पर बुधवार सुबह अचानक चलते कंटेनर में आग लग गई। इसके कारण कंटेनर में मौजूद ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना सुबह 5.20 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल से महज 100 मीटर दूरी पर तबीजी गैस प्लांट भी है। यहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद थी। लेकिन, अजमेर से दमकलों को बुलाया गया। जिन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में 1 घंटा लगा।

जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। कंटेनर में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। इसमें नई बाइक्स रखी हुई थी। वे भी पूरी तरह जल गई। मांगलियावास थाना प्रभारी ने सुनील टाडा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की गाड़ी को बुलाया गया। कंटेनर में आग लगने से जयपुर फागी निवासी हनुमान माली की जिंदा जलने से मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कंटेनर अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रहा था। जिसमें नई बाइक लोड की गई थी। वह भी पूरी तरह से जल चुकी है।

इस दौरान हाईवे पर सुबह-सुबह जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे रखवाया। फिलहाल पुलिस ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। ड्राइवर की बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

Fire broke out in moving container, driver burnt alive, fire brigade arrived after hours, bikes worth lakhs also burnt


A fire broke out in a moving container on National Highway 8 in Ajmer on Wednesday morning. Due to this, the driver present in the container was burnt alive. The incident occurred at 5.20 am. Eyewitnesses told that there is Tabiji gas plant just 100 meters away from the spot. Fire brigade vehicles were present here also. But, fire brigades were called from Ajmer. It took them 1 hour to reach the spot.

After which the fire was brought under control. The driver was burnt alive when the container caught fire. New bikes were kept in it. She also got completely burnt. Mangliyawas police station in-charge Sunil Tada said that as soon as the information was received, he reached the spot and the fire department vehicle was called. Hanuman Mali, a resident of Jaipur Phagi, died due to burning alive due to fire in the container. Initial investigation revealed that the container was going from Ajmer towards Beawar. In which the new bike was loaded. That too is completely burnt.

During this time, there was a traffic jam on the highway early in the morning. With the help of a crane, the police kept the truck on the roadside. At present, the police is investigating the cause of the fire in the truck. The driver's body has been kept in the mortuary of JLN Hospital and the family members have been informed. After postmortem the body will be handed over to the relatives.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT