हमले से परेशान इजराइली पर्यटक की पुष्कर में मौत:खाना खाते वक्त आया हार्ट अटैक

इजरायल से राजस्थान के पुष्कर घूमने आए एक पर्यटक की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई. पर्यटक को हार्ट अटैक उस समय आया जब वह अपने साथी पर्यटकों के साथ होटल में खाना खा रहा था. उसके शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रखवाया गया है.

 0
हमले से परेशान इजराइली पर्यटक की पुष्कर में मौत:खाना खाते वक्त आया हार्ट अटैक
हमले से परेशान इजराइली पर्यटक की पुष्कर में मौत:खाना खाते वक्त आया हार्ट अटैक
विज्ञापन3
.

हमले से परेशान इजराइली पर्यटक की पुष्कर में मौत:खाना खाते वक्त आया हार्ट अटैक

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं तीर्थ नगरी पुष्कर घूमने आए इजरायल के एक पर्यटक की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है. पयर्टक के शव को उसके दोस्तों की मौजूदगी में अजमेर स्थित जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करते हुए एम्बेसी से भी इस मामले में उचित राय ले रही है. पर्यटक की मौत से उसे साथियों में शोक की लहर दौड़ गई.

जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक से मौत के शिकार हुए इजरायी पर्यटक का नाम चेन येजेकेल (38) था. वह अपने साथी पर्यटकों के साथ पुष्कर घूमने आया था. रविवार को वह पुष्कर में पंच कुंड रोड स्थित माली थली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था. वहां उसके सीने में अचानक दर्द हुआ. इस पर वहां मौजूद दूसरे पर्यटकों ने स्थानीय लोगों को सूचना देकर मौके पर तत्काल एम्बुलेंस बुलवाई.

अजमेर जेएलएन अस्पताल किया गया था रेफर
वहां से उसे पुष्कर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान पर्यटक की मौत हो गई. इस दौरान उसके पर्यटक साथी भी मौजूद रहे. मामले की सूचना पर पुष्कर पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) मनीष बड़गुजर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारियां जुटाई.

विज्ञापन9 .
विज्ञापन .

इजारयल हमास युद्ध के कारण चिंतित है इजरायली पर्यटक
बताया जा रहा है कि खाना खाते समय 38 वर्षीय चेन के पास फोन आया था कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. इसके चलते कई लोगों की मौत भी हो गई है. इस युद्ध के बाद इजरायल के पर्यटकों में चिंता बनी हुई है. वहीं पुष्कर स्थित इजरायल के धर्मस्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चेन के साथी पर्यटकों ने बताया कि उसे सीने में तेज दर्द हुआ था. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था.

Troubled by the attack, Israeli tourist dies in Pushkar: Heart attack while eating food

An Israeli tourist who had come to visit the world famous tourist destination and pilgrimage city Pushkar, has died of a heart attack today. On receiving information about the matter, the local police administration has started investigation. The body of the tourist has been kept in the mortuary of JLN Hospital in Ajmer in the presence of his friends. The police is contacting the family members of the deceased and is also taking appropriate opinion from the Embassy in this matter. The death of the tourist caused a wave of mourning among his colleagues.

विज्ञापन0 .
विज्ञापन .

According to the information, the name of the Israeli tourist who died of heart attack was Chen Ezekiel (38). He had come to visit Pushkar with his fellow tourists. On Sunday, he had reached Mali Thali restaurant located on Panch Kund Road in Pushkar to have dinner. There he suddenly felt pain in his chest. On this, other tourists present there informed the local people and immediately called an ambulance on the spot.

Ajmer was referred to JLN Hospital
From there he was taken to the government hospital of Pushkar. Seeing his critical condition in the hospital, after first aid, he was referred to JLN Hospital in Ajmer. The tourist died during treatment there. During this time his tourist companions were also present. On receiving information about the matter, Pushkar Police and Deputy Superintendent of Police (Rural) Manish Badgujar reached the spot. He collected information about the incident from the people present.

Israeli tourists worried due to Israel-Hamas war
It is being told that while eating food, 38-year-old Chen had received a call that there was a war going on between Israel and Hamas. Many people have also died due to this. After this war, there is concern among Israeli tourists. Security has been tightened at the Israeli shrine in Pushkar. Chen's fellow tourists told that he had severe chest pain. After that he was taken to the hospital.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

विज्ञापन4 .