इंस्टा पर बनाई फेक आईडी, अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड

 0
इंस्टा पर बनाई फेक आईडी, अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

इंस्टा पर बनाई फेक आईडी, अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड

 

अजमेर में एक दंपती के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर मैसेज पर अश्लील फोटो-वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एक नहीं बल्कि तीन से चार आईडी बना रखी है। पिछले एक सप्ताह से वह वीडियो-फोटो अपलोड कर रहा है। इससे दंपती मानसिक रूप से परेशान है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अजमेर निवासी युवक ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कोई अज्ञात व्‍यक्‍ति ने उसकी व उसकी पत्‍नी के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई और फोटो एडिट कर इंस्‍टाग्राम के जरिए वायरल कर रहा है। जबकि पत्नी ने कोई नई आईडी नहीं बनाई।

अब तक अज्ञात व्‍यक्‍ति ने फर्जी 3-4 आई डी बनाकर फोटो लगाई और मैसेज पर अश्‍लील टिप्‍पणी एवं फोटो-विडियो वायरल कर रहा है। इससे वह और उसकी पत्‍नी मानसिक रूप से बहुत दुखी है। ये फोटो-वीडियो गत 19 अक्टूबर से अपलोड किए जा रहे हैं। पीड़ित की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हजारीलाल को सौंपी है।

In Ajmer, a case of creating an ID on Instagram in the name of a couple and posting obscene photos and videos on messages has come to light. The accused has made not one but three to four IDs. He has been uploading videos and photos for the last one week. The couple is mentally disturbed due to this. Civil Line police station has registered the case and started investigation.

A young man resident of Ajmer gave a report in the Civil Line police station and said that some unknown person has created an ID on Instagram in the name of him and his wife and is editing the photo and making it viral through Instagram. Whereas the wife did not make any new ID.

Till now, an unknown person has created 3-4 fake IDs and posted photos and is making obscene comments and photo-videos viral on the messages. He and his wife are mentally very sad due to this. These photos and videos are being uploaded since October 19th. On the report of the victim, Civil Line police station registered a case and handed over the investigation to ASI Hazarilal.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT