बैंक में घुसने के लिए बना दी सुरंग,दीवार मरम्मत कराने के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना,सीसीटीवी खंगाले

 0
बैंक में घुसने के लिए बना दी सुरंग,दीवार मरम्मत कराने के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना,सीसीटीवी खंगाले
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बैंक में घुसने के लिए बना दी सुरंग,दीवार मरम्मत कराने के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना,सीसीटीवी खंगाले

अजमेर के फॉयसागर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में चोरों ने सुरंग बनाकर सेंध लगाने के प्रयास किया। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले।

जानकारी के अनुसार फॉयसागर रोड स्थित पीएनबी शाखा के पास में खाली प्लॉट से चोरों ने बैंक तक सुरंग बना दी। बैंक के स्ट्रांग रूम की दीवार में सेंध लगाने के इरादे से सुरंग बनाई गई। लेकिन जाग होने से सुरंग छोड़ कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही बैंक प्रबंधन में हलचल मच गई। सुरंग को भरने के साथ ही बैंक की दीवार में बने छेद की मरम्मत की गई।

गंज थाना प्रभारी भीखाराम काला ने बताया कि शुक्रवार रात बैंक प्रबंधन की ओर से शिकायत दी गई। शनिवार सुबह घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। बैंक प्रतिनिधियों ने दीवार की मरम्मत करवा दी है। घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है। मामले को लेकर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस की गश्त पर खड़े किए सवाल
शनिवार सुबह अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। विधायक के द्वारा गंज थाना पुलिस से घटना की जानकारी ली गई। मीडिया से बातचीत में देवनानी ने कहा कि बैंक मैनेजर ने बिना पुलिस को इन्फॉर्म किए सुरंग ठीक कर दी यह नियम विरुद्ध है और पुलिस को बाद में शिकायत दी गई। देवनानी ने कहा कि पुलिस की गश्त कम होने के कारण आए दिन चोरियां हो रही हैं, पुलिस प्रशासन को इसे कठोरता से लेना चाहिए।

The tunnel to enter the bank, after getting the wall repair, the bank management gave information to the police, investigated CCTV

In the Punjab National Bank branch located on Foysagar Road in Ajmer, thieves tried to make a dent by making a tunnel. On the complaint of the bank manager, the Ganj police station has registered a case and started investigation. On Saturday, Ganj police station reached the spot and also searched CCTV around the spot.

According to the information, the thieves made a tunnel from the empty plot near the PNB branch located on Foysagar Road. The tunnel was built with the intention of making a dent in the bank's strong room wall. But due to waking up, he left the tunnel and escaped. There was a stir in the bank management as soon as the incident was reported. With the tunnel filling, holes made in the bank wall were repaired.

Ganj police station in -charge Bhikharam Kala said that a complaint was given by the bank management on Friday night. The scene of the scene has been inspected on Saturday morning. Bank representatives have repaired the wall. The incident is reported to be on 30 August. CCTVs are being investigated regarding the matter.

Questions raised on police patrolling
Vasudev Devnani, MLA from Ajmer North, also reached the spot on Saturday morning. Information about the incident was taken from the Ganj police station by the MLA. In a conversation with the media, Devnani said that the bank manager corrected the tunnel without informing the police, it is against the rule and the police was later complained. Devnani said that due to low police patrolling, thieves are taking place, the police administration should take it hard.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT