ब्लैकमेलिंग,हनी ट्रैप और पैसों की डिमांड… युवक ने दी जान, पति-पत्नी पर आरोप,देखें मामला

 0
ब्लैकमेलिंग,हनी ट्रैप और पैसों की डिमांड… युवक ने दी जान, पति-पत्नी पर आरोप,देखें मामला

ब्लैकमेलिंग, हनी ट्रैप और पैसों की डिमांड… युवक ने दी जान, पति-पत्नी पर आरोप, देखें मामला

राजस्थान के अलवर जिले में इन दिनों हनी ट्रैप के मामले सामने आ रहे है। जिसमे महिला युवकों को अपने जाल में फंसाकर रुपए लेती है और रुपए नही देने पर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा देती है। अलवर पुलिस ने पिछले दिनों हनी ट्रेप मामले में कार्रवाई भी की है लेकिन फिर भी इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।

हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश
ऐसा ही मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंबेडकर में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ। जहां एक लड़की द्वारा हनी ट्रैप के दवाब के चलते युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन अचेत अवस्था में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई दिगंबर ने बताया की पुनीत अम्बेडकर नगर में ताऊजी के मकान में रह रहा था। गत एक वर्ष से मेरे भाई पुनित के पास एक चीकू उर्फ बरखा नाम की लड़की के लगातार फोन आ रहे थे। बरखा मेरे भाई पुनीत को फोन पर उसकी रिकार्ड बातचीत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भिजवाने की धमकी देकर रुपये ऐंठती थी।

दोनो पति पत्नी बनाते थे दबाव
बरखा व उसके पति परविन्दर ने मेरे भाई पुनीत के मोबाइल पर कॉल करके धमकी दी थी। जिसकी रिकार्डिंग पुनीत के मोबाईल में हो गई थी चीकू उर्फ बरखा नामक की लड़की को सन्देह हुआ कि उसकी रिकार्डिंग पुनीत ने कर ली है। इसलिये चीकू उर्फ वरखा ने पुनित को धमकी देकर पुनित से मोबाइल अपने पास मंगा लिया था। आज भी फोन बरखा व उसके पति परविन्दर के पास है।

कई बार लिए मृतक से पैसे
मृतक के भाई ने बताया कि अभी कुछ दिनो से बरखा पुनित को झूठे मुकदमे मे फंसाने की व एससी एसटी केस लगाने की धमकी देकर पाँच लाख रुपये मांग रही थी। इससे पहले भी आरोपी महिला द्वारा दस-दस, पाँच-पाँच हजार रुपये मृतक से ले चुकी थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच
आरोपी बरखा व उसके पति परविन्दर का वैसे नाम सुनिल कुमार साउथ पार्थ जवाहर की नदी उमरावती नगर अजमेर का है। बरखा अलवर होपसर्कस पर साडी की दुकान पर काम करती थी। जहां पुनित इस लड़की से कई बार मिला था।

मृतक के भाई ने बताया की महिला और उसका पति पुनीत को व्हाट्सएप पर कॉल करते हैं। इस मामले में थाना प्रभारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है आगे परिजन द्वारा जो भी रिपोर्ट दी गई है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Blackmailing, honey trap and demand of money… young man commits suicide, blames husband and wife, see the case

These days, cases of honey trap are coming to light in Alwar district of Rajasthan. In which the woman takes money from the youth by luring them into her trap and if they do not give the money, she gets a false case registered against them. Alwar Police has also taken action in the honey trap case recently but still such cases are not stopping.

Conspiracy to trap in honey trap
A similar incident happened with a youth living in Ambedkar, Vaishali Nagar police station area. Where due to the pressure of a girl to honey trap, the young man committed suicide by consuming poison. The family took the young man to the hospital in an unconscious state where doctors declared him dead.

Deceased's brother Digambar told that Puneet was living in his uncle's house in Ambedkar Nagar. For the last one year, my brother Punit was continuously receiving calls from a girl named Chiku alias Barkha. Barkha used to extort money from my brother Puneet by threatening to lodge a report on his phone and send him to jail.

Both husband and wife used to pressurize
Barkha and her husband Parvinder had threatened my brother Puneet by calling his mobile. Whose recording was done in Puneet's mobile, a girl named Chiku alias Barkha suspected that Puneet had recorded her. Therefore, Cheeku alias Varkha threatened Punit and took the mobile from him. Even today the phone is with Barkha and her husband Parvinder.

took money from the deceased several times
The deceased's brother told that for a few days Barkha was demanding Rs 5 lakh by threatening to implicate Punit in a false case and file SC/ST case. Even before this, the accused woman had taken ten, five thousand rupees each from the deceased.

Police is investigating the matter
The name of accused Barkha and her husband Parvinder is Sunil Kumar, South Part of Jawahar River, Umravati Nagar, Ajmer. Barkha used to work at a saree shop at Alwar Hopscircus. Where Punit had met this girl many times.

The brother of the deceased told that the woman and her husband call Puneet on WhatsApp. In this case, police station in-charge Guru Dutt Saini said that prima facie it seems to be a case of suicide and further action will be taken on the basis of the report given by the family.