राजस्थान में मरीजों को चढ़ा दिया इनफेक्टेड ब्लड, 5 लोगों की मौत...कई की हालत सीरियस

राजस्थान में मरीजों को चढ़ा दिया इनफेक्टेड ब्लड, 5 लोगों की मौत...कई की हालत सीरियस

राजस्थान में मरीजों को चढ़ा दिया इनफेक्टेड ब्लड, 5 लोगों की मौत...कई की हालत सीरियस

राजस्थान में माइनिंग के लिए विशेष पहचान रखने वाला नीमकाथाना जिला इन दिनों सुर्खियों में है। यहां इनफेक्टेड ब्लड चढ़ने के चलते अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनका जिम्मेदार केवल एक प्राइवेट ब्लड बैंक और हॉस्पिटल है। जिन लोगों की जान गई है। उनमें 25 साल की मैना देवी और उनके नवजात बेटी, गीता देवी नाम की महिला की नवजात और 70 साल की बुजुर्ग मूली देवी और 26 साल की राधा शामिल है। इन्हें जो ब्लड लगाया हुआ था वह इनफेक्टेड था।

22 लोगों को इनफेक्टेड ब्लड चढ़ाया गया
आरोप है कि पिछले करीब 1 महीने में 22 लोगों को इनफेक्टेड ब्लड चढ़ाया गया। जब लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें अस्पताल बुलाकर दूसरा ब्लड चढ़ाया गया। जब इसके बाद भी बात नहीं बैठी तो उन्हें रेफर कर दिया जाता। इस पूरे मामले का खेल तब उजागर हुआ जब मैना देवी को इनफेक्टेड ब्लड चढ़ाया गया। कई घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

ब्लड बैंक को सीज कर दिया गया
फिलहाल मामले में स्वास्थ्य विभाग के जोन डायरेक्टर डॉ नरोत्तम शर्मा का कहना है कि अब हमने ब्लड बैंक को सीज कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आएगी। वहीं अब महिलाओं की मौत के बाद तीन परिवारों ने मामला भी दर्ज करवाया है। उन मामलों में भी पुलिस जांच कर रही है।

Infected blood was transfused to patients in Rajasthan, 5 people died... condition of many is serious

Neemkathana district, which has a special identity for mining in Rajasthan, is in the headlines these days. So far five people have died here due to transfusion of infected blood. Only one private blood bank and hospital is responsible for them. People who have lost their lives. They include 25-year-old Maina Devi and her newborn daughter, the newborn of a woman named Geeta Devi and 70-year-old Muli Devi and 26-year-old Radha. The blood that was administered to him was infected.

Infected blood was given to 22 people
It is alleged that in the last one month, infected blood was given to 22 people. When people's health worsened, they were called to the hospital and given another blood transfusion. When things did not work out even after this, he was referred. The whole story of this matter came to light when infected blood was transfused to Maina Devi. He died several hours later.

blood bank seized
At present, in this matter, Zone Director of Health Department, Dr. Narottam Sharma says that now we have seized the blood bank. The case is being investigated. Whose report will come in two to three days. Now, after the death of the women, three families have also registered a case. Police is investigating in those cases also.