बस को अचानक ब्रेक लगाना पड़ गया भारी, कार भिड़ी, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

बस को अचानक ब्रेक लगाना पड़ गया भारी, कार भिड़ी, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

बस को अचानक ब्रेक लगाना पड़ गया भारी, कार भिड़ी, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बस को अचानक ब्रेक लगाना भारी पड़ गया। दरअसल, अचानक बस के ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार भिड़ गई। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई।

ओसियां थाना क्षेत्र निवासी राणा राम पुत्र मंगलाराम ने इस आशय की रिपोर्ट बस चालक के खिलाफ पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 14 मई को उसका भाई शैतानाराम अपनी कार से आ रहा था। अचानक बिग्गा फांटा के नजदीक आगे चल रही बस के चालक ने गफलत व लापरवाही से अचानक ब्रेक लगा दिए। 

जिसकी वजह से उसके भाई की कार अनियंत्रित होकर बस से भिड़ गई। इस हादसे में उसके भाई शैतानाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

The bus suddenly had to apply heavy brakes, the car collided, one died, the other seriously injured.

Bikaner. The sudden braking of the bus proved costly in Sridungargarh police station area of Bikaner. Actually, due to sudden application of brakes the bus collided with the car coming behind. One person died in this accident.

Rana Ram son Mangalaram, resident of Osian police station area, has given a report to this effect against the bus driver in the police station. According to the report, on May 14, his brother Shaitanaram was coming in his car. Suddenly, near Bigga Fanta, the driver of the bus moving ahead due to negligence and carelessness suddenly applied brakes.

Due to which his brother's car went out of control and collided with the bus. In this accident his brother Shaitanaram died on the spot. While his companion Rakesh was seriously injured. Based on the report, the police have registered a case against the bus driver and started further action.