फेसबुक और इंस्टाग्राम फिर पड़े ठप, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान
फेसबुक और इंस्टाग्राम फिर पड़े ठप, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की जानकारी सामने आ रही है। दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स ने प्लेटफॉर्म न चलने की शिकायत की है। लगभग 18 हजार से ज्यादा शिकायतें सामने आई है। यूजर्स को लॉगइन करने में परेशानी आ रही है। एक्सेस करने पर सिर्फ ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है।
हालांकि, अभी तक मेटा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मेटा के अधीन आने वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम एक बार फिर ठप हो गया है। 59 फीसदी यूजर्स को एप के जरिए एक्सेस करने में परेशानी आ रही है। 34 फीसदी यूजर्स को एक्सेस करते वक्त सर्वर कनेक्शन की शिकायत आ रही है। वहीं, 7 फीसदी यूजर्स को लॉगइन करने में दिक्कत आ रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक में एक्सेस करने की परेशान बुधवार सुबह 7 बजे से आ रही है। इस दौरान वैश्विक स्तर पर यूजर्स के अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं।
Facebook and Instagram stalled again, users all over the world worried
Information about the downing of social media platforms Facebook and Instagram is coming to light. Facebook and Instagram users around the world have complained about the platform not working. More than 18 thousand complaints have been received. Users are having trouble logging in. When accessed, only a blank page is visible.
However, no official statement has come from Meta yet. Facebook and Instagram, which come under Meta, have once again come to a standstill. 59 percent of users are facing difficulty in accessing through the app. 34 percent of the users are facing server connection problems while accessing. At the same time, 7 percent of the users are facing difficulty in logging in.
For your information, let us tell you that the problem of accessing Facebook is coming from 7 am on Wednesday. During this time, globally, users' accounts are being logged out automatically.