बॉस के विश्वासघात से निराश युवक ट्रेन के आगे कूदा, सुसाइड नोट में बयां की दर्दभरी कहानी

अजमेर में ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने बॉस के विश्वासघात से आहत होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है.

 0
बॉस के विश्वासघात से निराश युवक ट्रेन के आगे कूदा, सुसाइड नोट में बयां की दर्दभरी कहानी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बॉस के विश्वासघात से निराश युवक ट्रेन के आगे कूदा, सुसाइड नोट में बयां की दर्दभरी कहानी

जिस कम्पनी के मालिक पर भरोसा किया, उसी मालिक के धोखा देने से परेशान होकर मंगलवार देर रात एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अजमेर के अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया. सुसाइड नोट में युवक कंपनी के मालिक पर आरोप लगाते हुए लिखा कि बॉस ने उसके नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी बेची और ढाई करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया. 

थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया की न्यू जवाहर नगर, बाटला रोड, अमृतसर (पंजाब) निवासी मोहित मेहता (32) पुत्र विजय मेहता ने मंगलवार रात 12 बजे गुलाब बाड़ी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. वह 2 साल से अजमेर के गुलाब बाड़ी इलाके में रह रहा था. उसकी जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें उसने अपनी कंपनी के मालिक पर प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर फंसाने का आरोप लगाया है.

मृतक ने अंग्रेजी में अपने बॉस के काले कारनामों की दास्तान लिखी है. थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया मामले में अमृतसर थाने को ईमेल के जरिए सूचना दी गई है. परिवार से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी जाएगी. परिवार के अजमेर पहुंचते ही पोस्टमॉर्टम कर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा. मोहित ने सुसाइड नोट में अपने दोस्तों और वकील के नंबर भी लिखे मिले जिस पर उन नंबरों पर बातचीत की तो मोहित से जुड़े कई खुलासे भी हुए.

मोहित ने आत्महत्या से पहले ये लिखा..

मैं मोहित मेहता पुत्र विजय मेहता निवासी मकान नंबर 309, गली नंबर 11, न्यू जवाहर नगर, बाटला रोड, अमृतसर (पंजाब) का रहने वाला हूं. मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, जिसका कारण मेरा बॉस है. जिसका नाम गोजिंदर जीत सिंह (राजवीर इल्लु) पुत्र इंद्रजीत सिंह है. वह बाबरा हाइड्रोलिक इंजीनियर वर्कर का मालिक है. वह ट्रांसपोर्ट नगर, जीटी रोड, अमृतसर (पंजाब) का रहने वाला है. 

मेरे बॉस गोजिंदर जीत सिंह ने मेरे नाम से फर्जी डॉक्युमेंट बनाकर प्रॉपर्टी प्रताप सिंह निवासी गांव खस्सा, जीटी रोड, अमृतसर (पंजाब) को बेच दी. मेरे नाम पर बनाए गए प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट फर्जी हैं. प्रॉपर्टी की कीमत ढाई करोड़ रुपए है, जिसका पैसा गोजिंदर जीत सिंह को मिला है. (सुसाइड नोट में प्रताप सिंह की पत्नी सुखवंत कौर का भी जिक्र है) 

प्रॉपर्टी के ढाई करोड़ रुपए में से डेढ़ करोड़ नकद गोजिंदर सिंह को मिले. बाकी एक करोड़ रुपए पंजाब नेशनल बैंक में मेरे अकाउंट में आए थे, जिसे गोजिंदर ने सेल्फ चेक के जरिए अकाउंट से निकाल लिया. मेरे तीन अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से यह पैसा निकाला गया। गोजिंदर मुझे फंसा कर पंजाब छोड़कर चला गया। ऐसे में अमृतसर में चल रहे केस की सुनवाई पर भी नहीं जा पा रहा हूं.

बॉस ने किया विश्वास घात

मोहित की दोस्त ने नाम न बताने की शर्त पर एनडीटीवी को बताया कि मोहित के खिलाफ जब धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ, उसके बाद से ही उसके परिवार ने उसे निकाल दिया और वह अवसाद में रहने लगा. 2022 में ही उसकी कंपनी के बॉस (गोजिंदर) ने उसे जेल से निकलवाया था. इसके बाद से वह बॉस पर बहुत विश्वास करने लग गया. जहां तक मुझे मालूम है, उसके बॉस ने उसके डॉक्युमेंट्स के जरिए फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी बेचकर उसे फंसा दिया, बाद में उसे भी कंपनी से निकाल दिया.

मोहित इससे पहले भी कई बार सुसाइड की धमकियां लिखकर वॉट्सऐप पर अपने रिश्तेदारों को भेज चुका था. ऐसे में उसके सुसाइड नोट पर किसी ने भरोसा नहीं किया. लंबे समय से मोहित परेशान चल रहा था और वह अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था.

परिजनों ने फ्रॉड बताकर डिग्री भी छीन ली थी

मृतक मोहित के दोस्त ने बताया कि जब बॉस ने उसके साथ फ्रॉड किया तो उसी दौरान कोई और केस भी मोहित पर हुआ था. वह परेशान चल रहा था, बीच-बीच में वह दोस्तों से पैसों की मदद मांगता रहता था. परिवार ने जब घर से निकाला तो उसकी MBA की डिग्री भी ले ली. इस वजह से उसे नौकरी भी नहीं मिल रही थी. पिछले दो साल से वह अजमेर में रह रहा था. बीच-बीच में पंजाब आता-जाता रहता था. उसके पास खाने-पीने के लिए पैसे भी नहीं थे, जिससे वह काफी परेशान चल रहा था.

Frustrated with the betrayal of his boss, a young man jumped in front of a train, narrated his painful story in the suicide note.

Frustrated with the betrayal by the owner of a company he had trusted, a young man committed suicide by jumping in front of a train late on Tuesday night. Ajmer's Alwar Gate police station kept the body of the deceased in the post-mortem house of Ajmer hospital for post-mortem. In the suicide note, the young man accused the owner of the company and wrote that the boss sold the property by making fake documents in his name and absconded with Rs 2.5 crore.

Police station in-charge Shyam Singh Charan said that Mohit Mehta (32), son of Vijay Mehta, resident of New Jawahar Nagar, Batla Road, Amritsar (Punjab), committed suicide by jumping in front of the train on Gulab Bari railway track at 12 o'clock on Tuesday night. He was living in Gulab Bari area of Ajmer for 2 years. A suicide note has also been recovered from his pocket. In this, he has accused the owner of his company of trapping him over a property dispute.

The deceased has written in English the story of his boss's dark exploits. Police station in-charge Shyam Singh said that information about the matter has been given to Amritsar police station through email. The family will be contacted and informed about the incident. As soon as the family reaches Ajmer, the body will be handed over to them after postmortem. Mohit also found the numbers of his friends and lawyer written in the suicide note, on which many revelations related to Mohit were revealed.

Mohit wrote this before committing suicide..

I am Mohit Mehta, son of Vijay Mehta, resident of House No. 309, Street No. 11, New Jawahar Nagar, Batla Road, Amritsar (Punjab). I am going to commit suicide because of my boss. Whose name is Gojinder Jeet Singh (Rajveer Illu) son of Inderjeet Singh. He is the owner of Babara hydraulic engineer worker. He is a resident of Transport Nagar, GT Road, Amritsar (Punjab).

My boss Gojinder Jeet Singh made fake documents in my name and sold the property to Pratap Singh resident of village Khassa, GT Road, Amritsar (Punjab). The property documents made in my name are fake. The price of the property is Rs 2.5 crore, the money for which has been received by Gojinder Jeet Singh. (Pratap Singh's wife Sukhwant Kaur is also mentioned in the suicide note.)

Gojinder Singh got Rs 1.5 crore in cash out of Rs 2.5 crore of the property. The remaining Rs 1 crore was deposited in my account in Punjab National Bank, which Gojinder withdrew from the account through self cheque. This money was withdrawn from my three accounts Punjab National Bank, Canara Bank and Bank of Maharashtra. Gojinder trapped me and left Punjab. In such a situation, I am not able to go to the hearing of the case going on in Amritsar.

The boss betrayed his trust

Mohit's friend, on the condition of anonymity, told NDTV that after the fraud case was registered against Mohit, his family threw him out and he started living in depression. It was only in 2022 that his company's boss (Gojinder) got him out of jail. After this he started trusting the boss a lot. As far as I know, his boss trapped him by selling the property fraudulently through his documents, and later he was also fired from the company.

Even before this, Mohit had written suicide threats many times and sent them to his relatives on WhatsApp. In such a situation, no one believed his suicide note. Mohit was suffering from depression for a long time and he was threatening his relatives and his friends to commit suicide on WhatsApp.

The family had even snatched away the degree by calling it a fraud.

Deceased Mohit's friend told that when his boss cheated him, at the same time another case was also registered against Mohit. He was in trouble, every now and then he kept asking for financial help from his friends. When the family threw him out of the house, they also took away his MBA degree. Because of this he was not even getting a job. He was living in Ajmer for the last two years. He kept coming and going to Punjab from time to time. He did not even have money for food and drink, due to which he was very worried.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT