यह कपल रात होते ही गंदे काम करने निकलता, पति खुद पत्नी को छोड़ता और...
पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो रात होते ही हाइवे पर दूसरे युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। पत्नी पहले फ्लर्ट करती थी और बाद में पति आकर असली खेल दिखाता था।
यह कपल रात होते ही गंदे काम करने निकलता, पति खुद पत्नी को छोड़ता और...
राजधानी जयपुर की पुलिस ने पावर बाइक चलाने वाले एक कपल को गिरफ्तार किया है। यह लोग दिनभर आराम करते और रात 10:00 बजे बाद अपने काम पर निकलते। पति खुद अपनी पत्नी को हाईवे पर लेकर आता। सुनसान जगह पर खड़े ट्रैकों के ड्राइवर के पास भेजता और उसके बाद असली खेल शुरू होता। पुलिस को इस कपल की काफी समय से तलाश थी । आखिर इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा घटनाक्रम जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके का है।
पत्नी हाइवे पर यूं करती थी फ्लर्ट
पुलिस ने बताया जयपुर के पूर्व में स्थित खोह नागोरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले नूर आलम और उसकी पत्नी रुबीना को गिरफ्तार किया है। दोनों सीकर हाईवे पर इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे। हाईवे के नजदीक या सुनसान जगह पर खड़े ट्रक चालकों के पास नूर आलम अपनी पत्नी को छोड़ता था । पत्नी अकेली होने की कहकर ट्रक ड्राइवर से मदद मांगती थी । मदद के नाम पर ट्रक में बैठकर उसके साथ फ्लर्ट भी करती थी।
पत्नी के फ्लर्ट के बाद पहुंचता था पति
इस दौरान नूर आलम अपनी केटीएम बाइक लेकर वहां पहुंचता और उसे देखते ही पत्नी हंगामा करना शुरू कर देती। रेप केस लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करती । कुछ दिन पहले इसी तरह से लालाराम नाम के एक ट्रक चालक को मुरलीपुरा इलाके में दोनों ने घेरा था। और उसके ₹30000 ठग लिए थे । इस तरह से यह कपल कई वारदात कर चुका।
10 सेकंड में गायब हो जाते थे पति-पत्नी
पुलिस ने कहा पैसा लेते ही रुबीना अपने पति नूर आलम के साथ पावर बाइक पर बैठकर 10 सेकंड के अंदर ओझल हो जाती थी। बाइक के नंबर भी इस तरह से लिखवाए गए थे कि नंबर देखकर कोई पता लगाने की कोशिश ना करें। लेकिन पुलिस ने वहां नजदीक ही लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और उसके आधार पर अब पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है।
This couple would go out to do dirty work as soon as night fell, the husband himself would leave his wife and...
The police of capital Jaipur has arrested a couple riding a power bike. These people would rest throughout the day and leave for work after 10:00 pm. The husband himself would bring his wife to the highway. He would send them to the track driver standing at a deserted place and after that the real game would begin. The police had been searching for this couple for a long time. After all he has been arrested. The entire incident took place in Murlipura police station area of Jaipur.
Wife used to flirt like this on the highway
Police said that Noor Alam and his wife Rubina, living in Khoh Nagoria police station area located in the east of Jaipur, have been arrested. Both of them used to commit such incidents on Sikar Highway. Noor Alam used to leave his wife with truck drivers standing near the highway or at isolated places. The wife used to ask for help from the truck driver saying that she was alone. In the name of help, she used to flirt with him while sitting in the truck.
Husband used to reach after wife's flirtation
During this time, Noor Alam would reach there with his KTM bike and on seeing him, his wife would start creating ruckus. She used to charge huge amount in the name of filing rape case. A few days ago, a truck driver named Lalaram was similarly surrounded by both of them in Murlipura area. And ₹30000 were cheated from him. In this way this couple has committed many crimes.
Husband and wife used to disappear in 10 seconds
Police said that as soon as Rubina took the money, she would sit on a power bike with her husband Noor Alam and disappear within 10 seconds. The bike numbers were also written in such a way that no one should try to find out by looking at the numbers. But the police saw the CCTV footage installed nearby and on the basis of that they have now arrested the husband and wife.