शादी के 12 साल बाद अलग हो गए पति पत्नी, 10 दिन में टूट गया सात जन्मों का रिश्ता
राजस्थान में एक पति पत्नी का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया है। उन्होंने आपसी सहमति से कोर्ट के समक्ष तलाक ले लिया है।
शादी के 12 साल बाद अलग हो गए पति पत्नी, 10 दिन में टूट गया सात जन्मों का रिश्ता
राजस्थान की राजधानी जयपुर में फैमिली कोर्ट ने तलाक के मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 12 साल पुरानी शादी का 10 दिन में तलाक मंजूर होने का फैसला सुनाया है।
पति पत्नी ने तलाक के लिए दी थी अर्जी
मामले में वकील सुनील और गौरव का कहना है कि तलाक की डिक्री होने पर एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाले पति को अपनी पत्नी और बेटी के भरण पोषण के लिए 3 करोड़ की राशि देनी होगी। इसमें से 2 करोड रुपए पत्नी और एक करोड रुपए बेटी को दिए जाएंगे। आपको बता दे कि पति.पत्नी ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कोर्ट में तलाक लेने के लिए एप्लीकेशन दायर की थी।
12 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार पति पत्नी की शादी 2 अप्रैल 2010 को हुई। इसके बाद इन्हें एक बेटी भी हुई लेकिन शादी के बाद से दोनों के बीच लगातार मतभेद चला आ रहा था। दोनों 2022 के बाद अलग अलग ही रहे। लंबे समय से अलग रहने के बाद पति पत्नी ने हमेशा हमेशा के लिए अलग रहने का फैसला ले लिया है।
प्राइवेट कंपनी में काम करता है पति
अधिवक्ता सुनील शर्मा व गौरव सिंघल ने बताया कि तलाक की डिक्री होने पर निजी कंपनी में कार्यरत पति ने अपनी पत्नी व बेटी को भी भरण-पोषण के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि दी है। जिसमें से 2 करोड़ रुपए पत्नी और 1 करोड़ रुपए बेटी को दिए हैं। दोनों ने हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था।
Husband and wife separated after 12 years of marriage, relationship of seven births broken in 10 days
The Family Court in Rajasthan's capital Jaipur has given its verdict in the divorce case. The court has ruled that divorce of a 12 year old marriage will be granted in 10 days.
Husband and wife had filed for divorce
In the case, lawyers Sunil and Gaurav say that if there is a divorce decree, the husband working in a private company will have to pay an amount of Rs 3 crore for the maintenance of his wife and daughter. Out of this, Rs 2 crore will be given to the wife and Rs 1 crore will be given to the daughter. Let us tell you that the husband and wife had filed an application for divorce in the court under the Hindu Marriage Act.
Married 12 years ago
According to the information, husband and wife got married on April 2, 2010. After this they also had a daughter but after marriage there were continuous differences between them. Both remained separate after 2022. After living apart for a long time, the husband and wife have decided to live separately forever.
Husband works in a private company
Advocates Sunil Sharma and Gaurav Singhal told that after the divorce decree, the husband working in a private company has given an amount of Rs 3 crore to his wife and daughter for maintenance. Out of which Rs 2 crore has been given to his wife and Rs 1 crore to his daughter. Both of them had filed an application in the court for divorce by mutual consent under the Hindu Marriage Act.