सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन पति को पिलाती है ऐसा दूध, फिर दूल्हा सारी रात...
सुहागरात की रात को नई नवेली दुल्हन अपने पति को दूध के साथ ऐसी दवाई पिलाती है। जिसके बाद दूल्हा सारी रात सोया रहता है। इस दौरान दुल्हन पूरा माल समेट कर फरार हो जाती है। ऐसी चार दुल्हनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन पति को पिलाती है ऐसा दूध, फिर दूल्हा सारी रात...
राजस्थान के बांरा जिले से बड़ी खबर है। बांरा जिले की सदर थाना पुलिस ने चार दुल्हनों को अरेस्ट किया है। वे जल्द ही जिले में शादी करने वाली थीं और शादी के बाद बड़ा कांड करने की तैयारी थी। इन दुल्हनों को शादी करने के लिए महाराष्ट्र और पुणे से बुलाया गया था। इनको बुलाने वाले दो दलाल भी अरेस्ट किए गए हैं। एक दलाल चाय की दुकान चलाता है और दूसरा समाज से जुड़े कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। चाय की दुकान चलाने वाले का नाम गोबरी लाल है और दूसरे दलाल का नाम गिर्राज है, दोनो बारां जिले के ही रहने वाले हैं।
फर्जी तरीके से करवाते हैं शादी
सदर पुलिस ने बताया कि चाय की दुकान करने वाले दलाल गोबरी लाल पर कई दिनों से नजर थी। उसके बारे में सूचना मिली थी कि वह फर्जी तरीकों से शादी कराता है। बस पुलिस किसी सबूत के इंतजार में थी। गुरुवार शाम वहां दुकान पर चार युवतियों बैठी थीं। उनकी उम्र पच्चीस साल से 35 के बीच थी। सादा वर्दी में पुलिस का एक जवान वहां पहुंचा और बातों ही बातों में गोबरी लाल से कहा कि उसकी शादी नहीं हो रही है। गोबरीलाल ने कहा कि कुछ पैसा खर्च करो तो शादी करा दें, इनमें से कोई लड़की पसंद कर लो।
चार दुल्हन गिरफ्तार
उसक बाद पुलिसवाले ने अपने साथी पुलिसवालों को बुला लिया और चारों दुल्हनों समेत छह को अरेस्ट कर लिया। गिर्राज और गोबरी लाल के पास से कुवारों और विदुरों की लिस्ट मिली है। जल्द ही इनकी शादी कराने की तैयारी थी। वहीं युवतियों के पास से नशे की दवा मिली, जो सुहागरात पर दूल्हे के दूध और परिवार के खाने में मिलाई जाती थी। ताकि सभी बेहोश हो जाएं और उसी रात मौका पाकर दुल्हनें माल समेट फरार हो जाएं। चारों युवतियों ने कई शादियां कर रखी हैं। हर बार शादी के लिए चार से पांच लाख रुपए लेती थी ये दुल्हनें और उसके बाद फरार हो जाती थीं।
On the wedding night, the newlywed bride makes her husband drink such milk, then the groom...
There is big news from Bandra district of Rajasthan. Sadar police station of Bandra district has arrested four brides. She was soon going to get married in the district and there were preparations to create a big scandal after the marriage. These brides were called from Maharashtra and Pune to get married. The two brokers who called them have also been arrested. One broker runs a tea shop and the other actively participates in social work. The name of the tea shop owner is Gobri Lal and the name of the other broker is Girraj, both are residents of Baran district.
Get married in a fake manner
Sadar police said that tea shop broker Gobri Lal was under surveillance for several days. Information was received about him that he arranges marriages through fake methods. The police were just waiting for some evidence. Four girls were sitting at the shop there on Thursday evening. His age was between twenty-five and 35 years. A policeman in plain uniform reached there and while talking to Gobri Lal he said that he was not getting married. Gobarilal said that if you spend some money then get married, choose any of these girls.
four brides arrested
After that the policeman called his fellow policemen and arrested six people including the four brides. List of bachelors and widowers has been received from Girraj and Gobri Lal. There were preparations to get them married soon. Intoxicating medicine was found from the girls, which was mixed in the groom's milk and family food on the wedding night. So that everyone becomes unconscious and the brides, taking the opportunity that very night, run away with their belongings. All four girls have done many marriages. These brides used to charge four to five lakh rupees every time for marriage and then abscond.