धोखाधड़ी का मामला: 1.90 लाख रुपए हड़पने पर दो भाइयों के खिलाफ केस
बीकानेर में दो भाइयों पर 1.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, रीडी निवासी रेवंतनाथ ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया।

बीकानेर में 1.90 लाख की ठगी, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दो भाइयों पर एक व्यक्ति से ₹1,90,000 की ठगी करने का गंभीर आरोप सामने आया है। रीडी निवासी रेवंतनाथ ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि धर्मेश कुमार व नरेश कुमार नामक व्यक्तियों ने 16 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 के बीच सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी कर रकम हड़प ली।
पीड़ित के अनुसार दोनों आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक पैसे लेकर किसी प्रकार की सेवा या वस्तु नहीं दी और वापस मांगने पर टालमटोल करते रहे। शिकायत के आधार पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस प्रकार के अपराधों पर पुलिस की नजर बनी हुई है और आमजन से भी अपील की गई है कि किसी भी आर्थिक लेनदेन से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें और सतर्क रहें।