बीकानेर में फर्जी वाहन लोन घोटाला: कोर्ट के आदेश पर HDFC बैंक सहित कई पर मामला दर्ज

बीकानेर में फर्जी वाहन लोन घोटाले का बड़ा खुलासा। कोर्ट के आदेश पर HDFC बैंक सहित कई पर धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला दर्ज। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।

 0
बीकानेर में फर्जी वाहन लोन घोटाला: कोर्ट के आदेश पर HDFC बैंक सहित कई पर मामला दर्ज
.
MYCITYDILSE

बीकानेर में फर्जी वाहन लोन घोटाला: कोर्ट के आदेश पर HDFC बैंक सहित कई पर मामला दर्ज

बीकानेर। शहर में एक बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है, जिसमें फर्जी पहचान के जरिए वाहन लोन जारी किए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में एचडीएफसी बैंक सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ अदालत के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

मामला तब सामने आया जब श्यामसुन्दर मोहता पुत्र रामगोपाल मोहता, निवासी मोहता क्लब कोटड़ी, जस्सूसर गेट, वर्ष 2024 में अपना लोन बढ़ाने बैंक पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि उनकी CIBIL रिपोर्ट वर्ष 2001 के एक कथित वाहन लोन के कारण खराब है। इस जानकारी ने उन्हें हैरान कर दिया, क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा कोई लोन नहीं लिया था।

कैसे खुला घोटाले का राज?

CIBIL रिपोर्ट में दर्ज लोन की जांच के दौरान पता चला कि बैंक ऑफ पंजाब (मौजूदा HDFC बैंक), श्रीगंगानगर शाखा में वर्ष 2001 में उनकी फर्जी पहचान का उपयोग करते हुए वाहन लोन जारी किया गया था। कथित तौर पर लोन की किश्तें जमा की गईं और बाद में किसी तरह का "समझौता" दिखाकर मामले को बंद कर दिया गया।

परिवादी मोहता ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने कभी न तो बैंक ऑफ पंजाब में खाता खोला और न ही किसी वाहन की खरीद, डिलीवरी या रजिस्ट्रेशन में उनकी कोई भूमिका रही।

फर्जीवाड़ा कैसे हुआ?

परिवादी के अनुसार, यह पूरा खेल बैंक कर्मियों, वाहन डीलर, बीमा एजेंट और अन्य अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने आधार, पैन, वोटर आईडी आदि दस्तावेज ई-मेल से बैंक को भेजे, लेकिन बैंक ने 2001 के पुरालेख उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया। इससे उन्हें संदेह है कि उनके पहचान दस्तावेजों का दुरुपयोग किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत अनसुनी, अदालत से मिला न्याय

श्यामसुन्दर मोहता ने 4 अप्रैल 2025 को नयाशहर थाना और पुलिस अधीक्षक बीकानेर को शिकायत भेजी थी, जिसे बाद में सदर थाना को भेजा गया। लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें न्यायालय का रुख करना पड़ा।

एसीजेएम नंबर 02 बीकानेर ने परिवाद पर गंभीर संज्ञान लेते हुए पुलिस को धारा 156(3) सीआरपीसी एवं धारा 175(3) बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

आदेश की पालना करते हुए पुलिस ने धारा 419, 467, 471, 120-बी भादस एवं संबंधित बीएनएस धाराओं में केस दर्ज कर तफ्तीश सउनि वेदपाल को सौंप दी है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस अब यह जांच रही है कि—

  • फर्जी लोन जारी करने में किन-किन की भूमिका रही,

  • किसने दस्तावेजों में हेरफेर किया,

  • और 2001 में हुए इस कथित समझौते की वास्तविकता क्या है।

यह मामला न सिर्फ एक व्यक्ति के साथ की गई जालसाजी है, बल्कि बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Bikaner fake vehicle loan scam: Case filed against HDFC Bank and others on court orders

Bikaner. A major banking scam has come to light in Bikaner, involving vehicle loans allegedly issued using fake identities. Following a court order, the Sadar police station has registered a case against several individuals, including HDFC Bank, and launched a detailed investigation.

The matter came to light when Shyamsunder Mohta, son of Ramgopal Mohta, a resident of Mohta Club Kotdi, Jassusser Gate, went to the bank in 2024 to extend his loan. He was informed that his CIBIL report was tainted due to an alleged vehicle loan from 2001. This information shocked him, as he had never taken out such a loan.

How was the scam uncovered?

An investigation into the loan listed in the CIBIL report revealed that a vehicle loan had been issued using his fake identity in 2001 at the Bank of Punjab (now HDFC Bank), Sriganganagar branch. The loan installments were allegedly deposited, and the case was later closed under some sort of "compromise."

Complainant Mohta categorically stated that he never opened an account with Bank of Punjab, nor did he have any role in the purchase, delivery, or registration of any vehicle.

How did the fraud happen?

According to the complainant, this entire scheme is impossible without the collusion of bank employees, vehicle dealers, insurance agents, and other unknown individuals. He stated that he sent his Aadhaar, PAN, and Voter ID documents to the bank via email, but the bank refused to provide records dating back to 2001. This raises his suspicions that his identity documents have been misused.

Police complaint ignored, court justice obtained

Shyamsunder Mohta sent a complaint to the Nayashahar police station and the Superintendent of Police, Bikaner, on April 4, 2025, which was later forwarded to the Sadar police station. However, since the case was not registered, he had to approach the court.

ACJM No. 02, Bikaner, took serious cognizance of the complaint and ordered the police to register a case under Section 156(3) of the CrPC and Section 175(3) of the BNSS.

Following the order, the police registered a case under Sections 419, 467, 471, 120-B of the IPC and relevant BNSS sections and handed over the investigation to Sub-Inspector Vedpal.

Further Action

The police are now investigating:

Who played a role in issuing the fraudulent loan,

Who falsified the documents,

And the authenticity of this alleged agreement signed in 2001.

This case is not only a fraud against an individual, but also raises serious questions about the security of the banking system.