ACB का बड़ा एक्शन, महिला थाने का ASI 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान में करप्ट सरकारी कर्मी और अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब एसीबी ने टोंक जिले की महिला थाने में तैनात एक एएसआई को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ACB का बड़ा एक्शन, महिला थाने का ASI 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB का बड़ा एक्शन, महिला थाने का ASI 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस रही है. करप्शन पर नकेल कसने वाली संस्था एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए करप्ट सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को पकड़ रही है. 

इसी कड़ी में शुक्रवार को टोंक जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टोंक में एसीबी ने महिला थाने में तैनात एक एएसआई को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब आरोपी घूसखोर पुलिस अधिकारी से पूछताछ के बाद उसके ठिकानों पर तलाशी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार कोटा एसीबी की टीम ने टोंक में महिला थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) को 15000 की रिश्वत लेते आज रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी ने परिवादी से परिवाद को निस्तारण करने की एवज में ₹20000 की रिश्वत मांगी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए ₹15000 की रिश्वत लेते टोंक के महिला थाने में तैनात एएसआई शंकर लाल को कोटा एसीबी की टीम ने ट्रैप कर लिया.

20 हजार मांग रहा था घूस, 15 हजार पर माना
कार्रवाई के बारे में बताया गया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद कोटा एसीबी एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रैप की गई. एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी की पत्नी द्वारा उसके और उसके परिवार के खिलाफ महिला थाना टोंक में परिवाद पेश किया गया था. इसके निस्तारण के लिए महिला थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल द्वारा ₹20000 की राशि रिश्वत देने के लिए परेशान किया जा रहा था. 

गिरफ्तार एएसआई के आवास पर सर्च जारी
परिवादी द्वारा कोटा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाने के बाद सत्यापन किया गया. जिसमें परिवादी से ₹15000 लेने के लिए शंकर लाल सहमत हो गया और आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देकर आरोपी शंकर लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी की टीम पकड़े गए एएसआई शंकर लाल के आवास पर भी सर्च की कार्रवाई कर रही है.

एसीबी ने आमजन से की यह अपील
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाइन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

Big action by ACB, ASI of Mahila police station arrested red handed while taking bribe of Rs 15 thousand

The Bhajan Lal government of Rajasthan, which claims zero tolerance against corruption, is continuously tightening the noose on the corrupt. The Anti Corruption Bureau, an organization that cracks down on corruption, is continuously taking action in different districts of the state and catching corrupt government employees and officers.

In this series, Anti Corruption Bureau has carried out a major action in Tonk district on Friday. In Tonk, ACB has arrested an ASI posted in the women's police station red-handed while taking a bribe of Rs 15,000. Now after interrogating the accused bribed police officer, the process of searching his locations will be started.

According to the information received, the Kota ACB team has today caught the Assistant Sub Inspector (ASI) posted at Mahila Police Station in Tonk red handed while taking a bribe of Rs 15000. The accused had asked for a bribe of ₹ 20,000 from the complainant in exchange for resolving the complaint, acting on which, Kota ACB team trapped ASI Shankar Lal, posted at Mahila police station of Tonk, while taking a bribe of ₹ 15,000.

Was asking for bribe of Rs 20 thousand, accepted at Rs 15 thousand
Regarding the action, it was told that following the instructions received from the headquarters, the trap was conducted under the leadership of Kota ACB Additional SP Vijay Swarnkar. Additional SP Vijay Swarnakar said that a complaint was filed by the complainant's wife against him and his family in the women's police station Tonk. For its disposal, Assistant Sub Inspector Shankar Lal, posted in Mahila Police Station, was being harassed to pay a bribe of ₹ 20,000.

Search continues at the residence of arrested ASI
Verification was done after the complainant lodged a complaint with Kota ACB. In which Shankar Lal agreed to take ₹ 15000 from the complainant and today the accused Shankar Lal has been arrested by carrying out a trap operation. The ACB team is also conducting search operations at the residence of the arrested ASI Shankar Lal.

ACB made this appeal to the general public
Director General of Police, Anti Corruption Bureau, Dr. Ravi Prakash Mehra has appealed to all the people of the state to contact the toll-free helpline no. of Anti Corruption Bureau. 1064 and Whatsapp helpline no. Make your important contribution in the campaign against corruption by contacting 24X7 on 94135-02834. ACB will provide full assistance in getting your legitimate work done.