रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड़ को रक्षासूत्र में बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामनाये की

 0
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड़ को रक्षासूत्र में बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामनाये की
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड़ को रक्षासूत्र में बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामनाये की

बीकानेर। श्री डुंगरगढ़  आज दिनाक  31 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड़ ने बताया की समिति की महिला सदस्याओं ने पुलिश उप अधीक्षक  श्रीडूंगरगढ़ कार्यलय पहुंचकर  पुलिस के जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन को उनके लिए यादगार बनाया। समिति के सदस्य लक्ष्मी सुथार, पूजा शर्मा  के नेतृत्व में कार्यलय में मौजूद समस्त पुलिस स्टाफ को रक्षासूत्र में बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामनाये की।

लक्ष्मी सुथार  ने बताया कि घर से दूर ये पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा में रात दिन सेवारत रहते है। जब ये हमारी सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्य पथ पर बने रहते हैं तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम त्योहारों की खुशियों को इनके साथ साझा करें और घर से दूर रहने वाले हमारे जवानों को घर सा अहसास दिलाये।

पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने सभी महिला सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनको शुभाशीष दिया एव उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिश द्वारा चलाये  गए पुलिशविजन* दस्तावेज*2030मिशन*  में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे हेड कांस्टेबल सेवाराम जाट  ने बताया कि  घर से दूर होते हुए भी रक्षाबंधन के पावन पर्व  पर इस तरह कस्बे की मातृशक्ति के अपनत्व के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।

सदस्य पूजा शर्मा, राजेश्वरी सुथार, यशोदा सिद्ध और अन्य मातृशक्ति आदि ने वहां उपस्थित रहकर भाई बहन के इस पवित्र त्योहार को धूमधाम से मनाने का संदेश दिया। महिला समिति की सदस्याओ ने मौजूदा स्टाफ विनोद यादव,  योगेश , सुमन, लूणाराम ,  सहित सभी मौजूद पुलिस स्टाफ को राखी बांधी एव मुह मीठा करवाया गया

On the auspicious occasion of Raksha Bandhan, State President of Human Rights and RTI Awareness Committee, Lalit Singh, tied Raksha Sutra and wished him a long and healthy life.


Bikaner. Shri Dungargarh Today, on 31st August, on the holy festival of Rakshabandhan, State President of Human Rights and RTI Awareness Committee Lalit Singh Od told that the women members of the committee reached the office of Deputy Superintendent of Police, Sridungargarh and made Rakshabandhan memorable for them by tying Rakhi to the police personnel. Under the leadership of committee members Lakshmi Suthar and Pooja Sharma, all the police staff present in the office were tied in Raksha Sutra and wished for their long life and healthy life.

Lakshmi Suthar said that these police personnel, away from home, are serving our security day and night. When they remain on the path of duty towards our security, it is our duty to share the joy of festivals with them and make our soldiers living away from home feel at home.

Deputy Superintendent of Police Vicky Nagpal wished all the women members a happy Rakshabandhan and said that they should ensure their participation by joining as much as possible in the PoliceVision* document*2030Mission* run by Rajasthan Police. Head Constable Sevaram Jat said that Despite being away from them, on the holy festival of Rakshabandhan, he thanked the mother power of the town for his affection.


Members Pooja Sharma, Rajeshwari Suthar, Yashoda Siddh and other matriarchs etc. were present there and gave the message to celebrate this holy festival of brothers and sisters with pomp and show. The members of Mahila Samiti tied Rakhi to all the present police staff including current staff Vinod Yadav, Yogesh, Suman, Lunaram, and made them sweeten their mouths.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT