रालोपा प्रत्याशी के पक्ष में हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो

 0
रालोपा प्रत्याशी के पक्ष में हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो

रालोपा प्रत्याशी के पक्ष में हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो


बीकानेर। बीकानेर पूर्व के रालोपा प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई के समर्थन में बुधवार को पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गंगाशहर से शिवबाड़ी तक रोड शो किया। रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान बेनीवाल व विश्नोई का जगह जगह लोगों ने स्वागत सत्कार किया। शिवबाड़ी पहुंचने पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकार को घेरते हुए स्थानीय विधायक को भी लपेटे में लिया। बेनीवाल ने कहा कि किसान,युवा,समस्याओं के लिए आरएलपी ने जमीन पर संघर्ष किया है।

आज राज्य में पुलिस का मतलब अपराधियों में विश्वास और आम जन में भय हो गया। इस व्यवस्था को सुधारना है। राज्य में पीने को पानी नहीं, बिजली नहीं,रोजगार नहीं है। राज्य में पेट्रोल डीजल सस्ता होना चाहिए। बेनीवाल ने किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी की याद दिलाई और कहा कि सत्ता के लिए लोग बाप बदल लेते हैं और मैंने किसान लड़ाई में सत्ता छोड़ दी।

बेनीवाल ने बीकानेर पूर्व विधायक आमजन से मिलने से कतराती है। वे जीतने के बाद पांच वर्षों तक विदेशों में रहती है। उन्हें जनता के सुख दुख से कोई सरोकार नहीं। बेनीवाल ने मनोज विश्नोई जैसे जुझारू नेतृत्व को चुनने की बात कही। ताकि जनता का सीधा अपने विधायक से जुड़ाव रहे। इस मौके पर प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई ने क्षे़त्र के विकास की प्रतिबद्वता दोहराते हुए क्षेत्र के कायाकल्प का वादा किया।

Hanuman Beniwal did a road show in favor of RLPA candidate.
 
 
Bikaner. On Wednesday, party supremo Hanuman Beniwal conducted a road show from Gangashahar to Shivbari in support of Bikaner East RLPA candidate Ed Manoj Vishnoi. A large number of supporters gathered in the road show. During this time, people welcomed Beniwal and Vishnoi everywhere. While addressing the meeting organized on reaching Shivbari, Hanuman Beniwal surrounded the Central Government along with the State Government and also took the local MLA under wraps. Beniwal said that RLP has struggled on the ground for the problems of farmers, youth and others.
 
Today, police in the state means trust among criminals and fear among common people. This system has to be improved. There is no drinking water, no electricity and no employment in the state. Petrol diesel should be cheaper in the state. Beniwal reminded of his participation in the farmers' movement and said that people change fathers for power and I gave up power in the farmers' fight.
 
Former Bikaner MLA Beniwal shy away from meeting the common people. She stays abroad for five years after winning. They are not concerned with the happiness and sorrow of the people. Beniwal talked about choosing a militant leadership like Manoj Vishnoi. So that the public has direct connection with their MLA. On this occasion, candidate Ad Manoj Vishnoi reiterated his commitment for the development of the area and promised to rejuvenate the area.