World Philosophy Day : फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग भी सुसाइड के मामलों को रोकने में कारगर उपाय

हर साल नवंबर माह के तीसरे गुरुवार को वर्ल्ड फिलॉसफी डे मनाया जाता है. प्रदेश में बढ़ रहे सुसाइड के मामलों पर नकेल कसने के लिए विशेषज्ञ इसके तहत फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग को बढ़ावा देने की बात करते हैं. क्या है फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग और क्या है फिलॉसफी डे का महत्व, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट में...

 0
World Philosophy Day : फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग भी सुसाइड के मामलों को रोकने में कारगर उपाय

World Philosophy Day : फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग भी सुसाइड के मामलों को रोकने में कारगर उपाय

राजस्थान के कोटा में इस साल करीब 23 छात्रों ने आत्महत्या की है. ऐसे में प्रदेश में बढ़ते सुसाइड के मामलों पर नकेल कसने के लिए मंथन किया जा रहा है. इसके समस्या के निदान के लिए कहीं मेडिकल काउंसलिंग की बात कही गई तो कहीं साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की वकालत हुई, लेकिन इनके अलावा भी सुसाइड के प्रयासों को रोकने के कारगार उपाय मौजूद है, जिसे फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग कहा जा रहा है. इसे कई विकसित राष्ट्रों ने तो माना है, लेकिन भारत में अभी तक इस काउंसलिंग को लेकर नजरिया विकसित नहीं हो पाया है.

नवंबर के तीसरे गुरुवार को आता है ये दिवस : विश्व में आज यानी 16 नवंबर को वर्ल्ड फिलॉसफी डे मनाया जा रहा है. इसके इतिहास पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुभव वार्ष्णेय ने बताया कि वर्ल्ड फिलॉसफी डे की शुरुआत साल 2002 में यूनेस्को की ओर से की गई थी. यूनेस्को ने इसे मनाने को लेकर नवंबर महीने के तीसरे गुरुवार को चुना. इस बार 16 नवंबर को ये दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आए दिन हो रहे सुसाइड के मामलों पर दर्शनशास्त्र की भूमिका को लेकर कहा कि विकसित राष्ट्र वेस्टर्न यूरोप व अमेरिका जैसे देशों में ये काफी विकसित हो चुका है, लेकिन भारत में अभी भी फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग शेप में नहीं आ सका है.

3500 साल पुराना है दर्शनशास्त्र : उन्होंने फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग से पहले फिलॉसफी के बारे में बताते हुए कहा कि फिलॉसफी या दर्शनशास्त्र एक ऐसा विषय है जो करीब 3500 साल पुराना है. किसी भी विषय या बिंदु पर किया गया गहन तार्किक चिंतन ही फिलॉसफी है. यही कारण है कि किसी भी विषय में सर्वोच्च उपाधि दी जाती है, उसे डॉक्टरेट इन फिलॉसफी कहते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य को एक बौद्धिक प्राणी बताया गया है. चिंतन करना मनुष्य होने का अनिवार्य लक्षण है और जब इस चिंतन या विचार प्रक्रिया में अस्पष्टता आ जाती है, तब इसका स्वाभाविक दुष्परिणाम स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. ऐसे में आम व्यक्ति में या छात्र में जो आत्मघाती विचार आते हैं, उन पर नियंत्रण पाने का फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग एक मजबूत तरीका हो सकता है, क्योंकि फिलॉसॉफिकल काउंसलिंग के जरिए विचारों में स्पष्ट और सुसंगतिता आती है. यूजीसी के मॉड्यूल में भी नैतिक शिक्षा के कॉन्सेप्ट शामिल किए गए हैं. ऐसे में प्रोफेशनल कोर्सेज में भी मूल्य संबंधी शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ना जरूरी है.

वहीं, फिलॉसफी को आध्यात्मवाद बताए जाने पर डॉ. वार्ष्णेय ने बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े रहे प्रो. दया कृष्णा ने 1960 में एक प्रसिद्ध शोध पत्र लिखा था- भारतीय दर्शन के विषय में तीन भ्रांतियां, जिसमें पहली भ्रांति ही यही है कि भारतीय दर्शन आध्यात्मवाद है. हकीकत ये है कि आध्यात्मवाद भारतीय चिंतन का महज एक बिंदु है. सिर्फ यही दर्शनशास्त्र है ये कहना गलत है.

गुरू-शिष्य परंपरा में आया है बदलाव : वहीं, धीरे-धीरे खत्म होती गुरू-शिष्य परंपरा से सुसाइड के मामलों को रोके जाने के सवाल पर डॉ. अनुभव ने कहा कि पुरातन ज्ञान परंपरा का बहुत बड़ा अंश ऐसा है, जिसका महत्व शाश्वत है. गुरू-शिष्य परंपरा में कई सारे ऐसे मॉडल है, जो आज भी प्रासंगिक है. पुरातन होने की वजह से वो त्याज्य नहीं हो सकते. यज्ञोपवीत संस्कार में जिन मंत्रों का उच्चारण किया जाता है, उनके एक अंश का मतलब यही है कि एक गुरू यही कहता है कि आज से मेरे और तुम्हारे विचार और वाणी एक जैसी हो जाए, क्योंकि बृहस्पति ने मुझे तुम्हारे लिए नियुक्त किया है. गुरू-शिष्य के संबंध की इस विपुल अंतर दृष्टि को आज हम भूल गए हैं. आज जो समस्या देख रहे हैं, उसका ये एक बहुत बड़ा कारण है, जिसका समाधान गुरू-शिष्य संबंध में निहित है.

World Philosophy Day: Philosophical counseling is also an effective way to prevent suicide cases.

This year, about 23 students have committed suicide in Kota, Rajasthan. In such a situation, brainstorming is being done to curb the increasing cases of suicide in the state. To solve this problem, medical counseling was talked about and psychological counseling was advocated at some places, but apart from these, there are effective measures to stop suicide attempts, which is being called philosophical counselling. It has been accepted by many developed nations, but in India the approach regarding this counseling has not yet developed.


This day falls on the third Thursday of November: World Philosophy Day is being celebrated across the world today i.e. on 16th November. While having a special conversation with ETV Bharat on its history, Dr. Anubhav Varshney, Assistant Professor, Rajasthan University, said that World Philosophy Day was started by UNESCO in the year 2002. UNESCO chose the third Thursday of November to celebrate it. This time this day is being celebrated on 16th November. During this, he said about the role of philosophy in the cases of suicide happening every day, that it has developed a lot in developed countries like Western Europe and America, but in India, philosophical counseling has still not taken shape.


Philosophy is 3500 years old: While talking about philosophy before philosophical counselling, he said that philosophy is a subject which is about 3500 years old. Philosophy is deep logical thinking done on any topic or point. This is the reason why the highest degree given in any subject is called Doctorate in Philosophy. He said that man has been described as an intellectual being. Thinking is an essential characteristic of being a human being and when there is ambiguity in this thinking or thought process, then its natural side effects also fall on health. In such a situation, philosophical counseling can be a strong way to control the suicidal thoughts that arise in a common person or a student, because through philosophical counselling, the thoughts become clear and coherent. Concepts of moral education have also been included in the modules of UGC. In such a situation, it is necessary to add value related education to the curriculum even in professional courses.


At the same time, when philosophy was described as spiritualism, Dr. Varshney said that Prof. who was associated with Rajasthan University. Daya Krishna had written a famous research paper in 1960 - Three misconceptions about Indian philosophy, in which the first misconception is that Indian philosophy is spiritualism. The reality is that spiritualism is just one point of Indian thought. It is wrong to say that this is the only philosophy.


There has been a change in the Guru-disciple tradition: On the question of preventing suicide cases due to the gradually ending Guru-disciple tradition, Dr. Anubhav said that there is a large part of the ancient knowledge tradition, whose importance is eternal. . There are many such models in the Guru-Shishya tradition, which are relevant even today. Because they are ancient they cannot be discarded. The meaning of a part of the mantras which are chanted in the Yagyopaveet Sanskar is that a Guru says that from today onwards your thoughts and speech should become the same, because Jupiter has appointed me for you. Today we have forgotten this profound insight into the guru-disciple relationship. This is a major reason for the problems we are seeing today, the solution of which lies in the guru-disciple relationship.