सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर विरोध,विधायक ने की भारत रत्न लौटाने की मांग,जानें मामला

 0
सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर विरोध,विधायक ने की भारत रत्न लौटाने की मांग,जानें मामला

सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर विरोध,विधायक ने की भारत रत्न लौटाने की मांग,जानें मामला

 क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को ऑनलाइन गेमिंग का प्रचार करने के कारण विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ मुंबई में उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू और उनके समर्थकों द्वारा किया गया।

ट्विटर पर कई तस्वीरें की शेयर
बच्चू कडू ने प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने ट्वीट कर विरोध करने की वजह भी बताई। बच्चू ने लिखा, “भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से बार-बार अनुरोध किया गया कि वह पेटीएम फर्स्ट जुए के विज्ञापन को बंद कर दें। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। हम तेंदुलकर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन यह एक भारत रत्न व्यक्ति के लिए अशोभनीय है। इसलिए उन्हें विज्ञापन बंद कर देना चाहिए या भारत रत्न वापस कर देना चाहिए।”

4 बार से निर्दलीय विधायक है बच्चू कडू
ओमप्रकाश बाबाराव कडू (बच्चू कडू) महाराष्ट्र के अचलपुर से विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। अचलपुर विधानसभा क्षेत्र अमरावती (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का एक हिस्सा है। वह 2004 से 2019 तक लगातार 4 बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए हैं। वह पहले भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बच्चू फिलहाल अपने खिलाफ एक मामले में दो साल की सजा काट रहा है। इससे पहले भी बच्चू कडू ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सचिन तेंदुलकर नोटिस भेजने की बात कही थी।

ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापन पर नाराजगी
पुलिस द्वारा मौके से बच्चू कडू को हटाने के दौरान उन्होने मीडिया से कहा कि सचिन तेंदुलकर को अपना भारत रत्न पुरस्कार वापस कर देना चाहिए। यदि वह ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापन से बाहर नहीं निकलते हैं, तो हम आगामी गणेशोत्सव के दौरान हर उस गणेश पंडाल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जहां यह विज्ञापन प्रदर्शित किया जाएगा और इसे हटाने की मांग करेंगे। वह पूरे देश के भारत रत्न हैं।’’

Protest outside Sachin Tendulkar's house, MLA demands return of Bharat Ratna, know the matter

  Sachin Tendulkar, who is called the God of cricket, is facing opposition for promoting online gaming. For this, a protest was held against master-blaster Sachin Tendulkar outside his residence in Mumbai on Thursday. The demonstration was carried out by independent MLA from Maharashtra Bachchu Kadu and his supporters.

Share of many pictures on Twitter
Bachchu Kadu shared several pictures on Twitter regarding the performance. He also gave the reason for protesting by tweeting. Bachchu wrote, “Bharat Ratna Sachin Tendulkar was repeatedly requested to stop Paytm First gambling ad. But this has not happened so far. We are not against Tendulkar but this is unbecoming of a Bharat Ratna person. Therefore they should stop the advertisement or return the Bharat Ratna.”

Bachchu Kadu is an independent MLA for 4 times
Omprakash Babarao Kadu (Bachchu Kadu) is an independent MLA from Achalpur, Maharashtra Assembly. Achalpur assembly constituency is a part of Amravati (Lok Sabha constituency). He has been elected to the Maharashtra Legislative Assembly for 4 consecutive terms from 2004 to 2019. He has also been a minister in the Maharashtra government earlier. Bachchu is currently serving a two-year sentence in a case against him. Even before this, Bachchu Kadu had talked about sending a notice to Sachin Tendulkar regarding online gaming.

Displeasure over online gaming advertising
While the police was removing Bachchu Kadu from the spot, he told the media that Sachin Tendulkar should return his Bharat Ratna award. If he does not stop advertising online gaming, we will protest outside every Ganesh pandal during the upcoming Ganeshotsav. Where this advertisement will be displayed and demand its removal. He is the Bharat Ratna of the entire country."