सस्ते ब्याज पर मोदी सरकार से मिल जाएगा ₹10 लाख तक का लोन, इस स्कीम की भारी डिमांड

 0
सस्ते ब्याज पर मोदी सरकार से मिल जाएगा ₹10 लाख तक का लोन, इस स्कीम की भारी डिमांड

सस्ते ब्याज पर मोदी सरकार से मिल जाएगा ₹10 लाख तक का लोन, इस स्कीम की भारी डिमांड

बीते 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग वर्ग के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसी ही योजना प्रधानमंत्री मुद्रा (पीएमएमवाई) है। इस योजना का मकसद लोगों को स्वरोजगार या अपना कारोबार शुरू करने में सपोर्ट है। इस योजना में सरकार मिनिमम डॉक्युमेंट्स पर सस्ती ब्याज दर के साथ 10 लाख रुपये तक का लोन देती है।  

तीन कैटेगरी के लोन

पीएमएमवाई के तहत आप बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी), लघु वित्तीय संस्थान (एमएफआई) के जरिए 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। ये लोन तीन कैटेगरी - शिशु, किशोर और तरुण में है। तीनों ही कैटेगरी में लोन की रकम अलग-अलग होती है।

i) शिशु: 50,000 रुपये तक के लोन।

ii) किशोर: 50,000 रुपये से अधिक और रु. 5 लाख रुपये से कम के लोन

iii) तरुण: 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक के लोन 

बता दें कि सरकार नई पीढ़ी के युवाओं में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के मकसद शिशु कैटेगरी के लोन को प्राथमिकता देती है। इसके बाद किशोर और तरुण कैटेगरी के लोन दिए जाते हैं। ब्याज दर की बात करें तो आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोन देने वाले संस्थानों द्वारा तय की जाती है। स्कीम के तहत मुद्रा कार्ड भी मिलता है। यह डेबिट कार्ड की तरह होता है।

डॉक्युमेंट में क्या चाहिए

योजना के तहत आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए। विस्तार से जानकारी के लिए आप https://www.mudra.org.in/offerings पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

जबरदस्त है डिमांड

आम लोगों में इस लोन की जबरदस्त डिमांड है। लोन वितरण के आंकड़ों पर गौर करें तो सितंबर 2023 को समाप्त चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में रिकॉर्ड 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 तक योजना के तहत लोन का कुल वितरण ₹1,91,863 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,37,785 करोड़ था।

Loan up to ₹ 10 lakh will be available from Modi government at cheap interest, there is huge demand for this scheme.

In the last 9 years, Prime Minister Narendra Modi has started many schemes for different sections. One such scheme is Pradhan Mantri Mudra (PMMY). The objective of this scheme is to support people in self-employment or starting their own business. In this scheme, the government gives loan up to Rs 10 lakh with cheap interest rate on minimum documents.

Three categories of loans

Under PMMY, you can take a loan up to Rs 10 lakh through banks, non-banking financial companies (NBFCs), small financial institutions (MFIs). This loan is in three categories – Shishu, Kishore and Tarun. The loan amount varies in all three categories.

i) Shishu: Loans up to Rs 50,000.

ii) Juvenile: Above Rs 50,000 and Rs. Loans less than Rs 5 lakh

iii) Tarun: Loans above Rs 5 lakh and up to Rs 10 lakh

Let us tell you that the government gives priority to loans in the Shishu category with the aim of promoting entrepreneurship among the youth of the new generation. After this, loans of Kishore and Tarun category are given. Talking about the interest rate, it is decided by the loan giving institutions as per the guidelines of RBI. Mudra card is also available under the scheme. It is like a debit card.

What is required in the document

To apply under the scheme, one should have documents like passport size photo, ID, address proof. For detailed information you can apply by visiting https://www.mudra.org.in/offerings.

The demand is tremendous

There is a huge demand for this loan among the common people. If we look at the data of loan distribution, a record increase of 38 percent was recorded in the first half of the current financial year ending September 2023 compared to the same period last year. According to government data, the total disbursement of loans under the scheme till September 2023 was ₹1,91,863 crore, up from ₹1,37,785 crore in the same quarter last year.