सुझाव आपका संकल्प हमारा रथ सांसद सेवा केंद्र से रवाना केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भरवाए संकल्प पत्र

 0
सुझाव आपका संकल्प हमारा रथ सांसद सेवा केंद्र से रवाना केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भरवाए संकल्प पत्र

सुझाव आपका संकल्प हमारा रथ सांसद सेवा केंद्र से रवाना केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भरवाए संकल्प पत्र

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी अभियान आपणों राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा रथ आज बीकानेर सांसद सेवा केंद्र पहुंचा सेवा केंद्र पर केंद्रीय मंत्री व संकल्प पत्र अभियान के प्रभारी अर्जुनराम मेघवाल ने आमजन से संकल्प पत्र भरवाए इस दौरान

भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे उसके बाद व्यास कॉलोनी, तिलक नगर, खतुरिया कॉलोनी में घूमकर आमजन से संकल्प पत्र भरवाए गए अर्जुनराम मेघवाल ने कहा आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा' के तहत डेढ़ करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा आमजन के सुझाव और भावना को देखते हुए प्रदेश का संकल्प पत्र बनाया जायेगा

 केंद्रीय मंत्री ने कहा सोशल मीडिया, ईमेल और पेटियों में पड़े सुझाव के माध्यम से संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, संयोजक सुरेश भसीन, किशन गोदारा, सांगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, संपत सारस्वत, श्याम सिंह हांडला, दिलीप पूरी के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Suggestion, your resolution, our chariot left from MP Seva Kendra, Union Minister Arjun Ram Meghwal got the resolution forms filled.

Bharatiya Janata Party's statewide campaign Apno Rajasthan Suggestion Aapka Sankalp Hamara Rath reached Bikaner MP Seva Kendra today. At the Seva Kendra, Union Minister and in-charge of the Pledge Letter campaign Arjun Ram Meghwal got the pledge letters filled by the common people.

BJP officials and workers were present, after that they went around Vyas Colony, Tilak Nagar, Khaturia Colony and got pledge forms filled from the common people. Arjun Ram Meghwal said that under the 'Aapno Rajasthan suggestion aapka, resolution hamara', 1.5 crore people will be contacted regarding the suggestions and sentiments of the common people. Keeping this in view, the resolution letter of the state will be prepared.

The Union Minister said that the resolution letter will be prepared through social media, email and suggestions in the boxes. On this occasion, City District President Vijay Acharya, State Executive Member Satyaprakash Acharya, Deputy Mayor Rajendra Panwar, General Secretary Mohan Surana, Naresh Nayak, Shyam Sundar Chaudhary, Convenor Suresh Bhasin, Kishan Godara, Sangilal Gehlot, Bharti Arora, Sampat Saraswat, Shyam Singh Handla, Dilip BJP workers were present along with Puri.